रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित बीजेपी ऑफिस में सहयोग केंद्र शुरू किया गया है। इस सहयोग केंद्र में छत्तीसगढ़ में आम लोग और पार्टी कार्यकर्ता मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं। वह अपनी समस्याएं उनके सामने रखकर समाधान करवा रहे हैं। इस सहयोग केंद्र में लोगों की समस्याओं पर मंत्री संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दे रहे हैं। इस सहयोग केंद्र में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जन शिकायतें सुनी। उनके पास अलग-अलग जिलों से कई लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। इन समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने निर्देश दिए हैं। इसके पहले सरकार के दूसरे मंत्री भी सहयोग केंद्र में आकर लोगों की समस्याएं सुन चुके हैं।