रायगढ़। जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के जंगल में अवैध महुआ शराब बनाया जा रहा था। तभी आबकारी अमला मौके पर पहुंच गया, पर शराब तस्कर भाग निकले। मौके पर 85 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ ही 500 किलो महुआ जब्त किया गया है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम भुंईकुर्री क्षेत्र के जंगल में वृत्त घरघोड़ा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक के साथ टीम ने दबिश दी, तो यहां दो हाथ भट्टी में महुआ शराब बन रहा था। इसके बाद आबकारी अमला ने अवैध महुआ शराब जब्त कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। आबकारी अमला ने जब जंगल में छापामार कार्रवाई की, तो यहां अलग-अलग डिब्बे में करीब 85 बल्क लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इसके अलावा शराब बनाने के लिए 500 किलो महुआ और बर्तन मिला। जब्त महुआ और शराब की कीमत 40 हजार रूपए से ज्यादा की बताई जा रही है।
भुईकुर्री जंगल से 85 लीटर महुआ शराब जब्त
डेढ़ किमी पैदल चलकर पहाड़ पर पहुंचा आबकारी अमला, खोज-खोज कर निकाली शराब

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
