रायगढ़। शहर के चक्रधर नगर चौक में दो दिन पहले मंगलवार की रात ओम ज्वेलर्स के पास से लाखों रूपये की लूट के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। जबकि घटना को 48 घंटे से अधिक समय बीत चुका है।
बताया जा रहा है कि शहर के ओम ज्वेलर्स में मंगलवार की रात सवा 9 बजे हुई करीब 35 लाख के सोने चांदी के जेवरातों की लूट के मामले में पुलिस ने चार टीम बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों के लिये रवाना किया है। इसमें सायबर टीम के साथ-साथ तीन और टीम शामिल है तथा घटना के बाद फरार हुए आरोपियों के रूट को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उनकी पतासाजी तथा पहचान करने में पुलिस लगी हुई है। मगर ऐसा अनुमान है कि 48 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के कारण दोनों कथित आरोपी पुलिस की पहुंच से फिलहाल बाहर हैं और उनके किसी दूसरे प्रांत में होनें की आशंका जताई जा रही है। हालांकि हमारे संवाददाता ने इस संबंध में जब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि आरोपियों की पतासाजी के लिये बनाई गई चार टीम लगातार उनकी खोजबीन में लगी है और जल्द ही दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
ओम ज्वेलर्स लूट मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली
48 घंटे से उपर का समय बीता, फिलहाल अंधेरे में हाथ पांव मार रही पुलिस
