रायगढ़। जिले में विगत सप्ताहभर से रूक-रूक कर हो रही कभी हल्की तो कभी तेज वर्षा से खेतों में पानी जमा होने लगा है। जिससे अब किसान खेती कार्य में जुट गए हैं। साथ ही अभी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छा बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे इस बार धान फसल अच्छा होने की बात कही जा रही है।
उल्लेखनीय है कि विगत सप्ताहभर से मानूसन रूका हुआ है, जिससे देखा जाए तो हर दिन कभी तेज तो कभी हल्की वर्षा हो रही है, जिसके चलते जहां मौसम में ठंडकता आई है तो वहीं अब खेतों में भी पानी जमा होने लगा है, जिसको देखते हुए किसान भी अब खेतों की ओर रूख करने लगे हैं। ऐसे में इन दिनों सुबह से शाम तक खेतों में काम करते आसानी से देखे जा रहे हैं। इस संबंध में किसानों का कहना है कि इस साल जिस तरह से मौसम बेहरबान है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस साल फसल अच्छी होगी, क्योंकि यह बरसात फसल के लिए बरदान साबित होगा। ऐसे में अब धान फसल लगाने के लिए खेतों की जोताई का कार्य चल रहा है, साथ ही कई किसान धान की बुआई भी शुरू कर दिए हैं। ऐसे में अब एक तेज बारिश होना बहुत जरूरी है। क्योंकि ज्यादातर खेतों की जोताई कर ली गई है। ऐसे में अब तेज बारिश होता है तो धान रोपा का कार्य तेज हो जाएगा। हालांकि मौसम विभाग द्वारा लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है कि तेज बारिश होगी, लेकिन अभी तक हल्की से मध्यम वर्षा ही हुई है, लेकिन यह मध्यम वर्षा फसलों के लिए बेहतर है। साथ ही कई किसान अब बारिश रूकने का भी इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इनका कहना है कि अब अगर सप्ताहभर के लिए बारिश बंद होता है तो सब्जी फसल का भी काम शुरू हो जाएगा, क्योंकि उसके लिए खेत को सूखा करना पड़ेगा।
भारी बारिश की संभावना
उल्लेखनीय है कि इन दिनों जिले में लगातार हल्की वर्षा हो रही है, लेकिन इस बीच विभाग द्वारा भारी बारिश की भी संभवना व्यक्त की जा रही है, लेकिन अभी तक अच्छी बारिश नहीं हो पाई है। वहीं गुरुवार को मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक द्रोणिका राजस्थान से बंग्लादेश तक 1.5 किमी ऊचाई तक विस्तारित है तथा एक ऊपरी हवा का चक्रवात उत्तर झारखंड के ऊपर 3.1 किमी से 5.8 किमी ऊंचाई तक बना हुआ है। जिससे शुक्रवार को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा छींटे पडऩे की संभावना है। जिससे अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगी। वहीं जशपुर सहित उससे लगे अन्य जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
लगातार हो रही बारिश से खेती-किसानी के काम में आई तेजी
कहीं चल रही जुताई तो कहीं शुरू हुई बोआई कार्य, मौसम को देखते हुए अच्छी फसल होने की लगा रहे अनुमान
