नई दिल्ली। राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष होंगे। आईएनडीआईए की बैठक के बाद रात 9.30 बजे इसका ऐलान किया गया। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल का नाम प्रोटेम स्पीकर को भेज दिया गया है। उधर, संसद सत्र के दूसरे दिन भी सांसदों को शपथ दिलाई गई। अब तक 535 (कुल 542) सदस्यों ने लोकसभा की सदस्यता ली। 7 सांसद शपथ नहीं ले सके। इनमें टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा, दीपक अधिकारी, शेख नुरुल इस्लाम, सपा के अफजल अंसारी, कांग्रेस के सांसद शशि थरूर, निर्दलीय अमृतपाल सिंह और शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद शामिल हैं। अमृतपाल और राशिद फिलहाल जेल में हैं। राहुल गांधी दो जगहों से चुनाव लड़े थे। उन्होंने वायनाड से इस्तीफा दे दिया है।



