नई-दिल्ली। भारतीय एस्ट्रोनॉट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एक्सिअम मिशन 4 के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन, यानी आईएसएस के लिए उड़ान भर चुके हैं। इस मिशन का संचालन भारत के शुभांशु शुक्ला ही कर रहे हैं। उन्होंने अंतरिक्ष में पहुंचते ही देश के लिए पहला मैसेज भेजा. शुभांशु ने कहा कि मेरे कंधे पर मेरा तिरंगा लगा है। मेरे साथ पूरा देश है। उन्होंने स्पेस मिशन पर जाने से पहले सभी को शुक्रिया कहा था। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुभांशु के लिए खास मैसेज दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सभी अंतरिक्ष यात्रियों को शुभकामनाएं दी। पीएम ने इस दौरान शुभांशु का भी जिक्र किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, हम भारत, हंगरी, पोलैंड और अमेरिका के अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर स्पेस मिशन के सफल लॉन्च का स्वागत करते हैं। भारतीय अंतरिक्ष यात्री, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय बनने की राह पर हैं। वे अपने साथ 1.4 बिलियन भारतीयों की इच्छाएं, उम्मीदें और आकांक्षाएं लेकर गए हैं। उनके साथ सभी अंतरिक्ष यात्रियों को सफलता की शुभकामनाएं दी।
स्पेस से शुभांशु शुक्ला ने भेजा पहला मैसेज
पीएम नरेंद्र मोदी ने शुभांशु के लिए लिखा स्पेशल मैसेज
