बरमकेला। आज 16 जून 2024 को बाबा कुटी बरमकेला में अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ पंजीयन क्र.245/2002 के तत्वाधान में विकासखंड कार्यकारिणी का पुनर्गठन सभी कर्मचारी अधिकारीगण की उपस्थिति में सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें जिला के पदाधिकारियों में रूपराम सिदार, भागीरथी मालिक, किशोर छत्तर, मकरध्वज सिदार, सरिता सिदार और रॉय सर, तेजराम सिदार (राफागुला) की उपस्थिति में निम्न पदाधिकारी मनोनित किए गए। अध्यक्ष टीकाराम भोय, कार्यकारी अध्यक्ष बोधराम सिदार, उग्रसेन बरीहा, कलप राम खडिय़ा, श्रीमती डालिमा सिदार,उपाध्यक्ष भरतराम भगत, सेतकुमार सिदार, किशोर सिदार, जयमंती भगत,सचिव गणेशराम सिदार,सह सचिव संतोष कुमार सिदार, वेदकुमार सिदार, कोषाध्यक्ष पदुम सिदार, कु आयलीन थॉमस मिंज,महामंत्री विकास भगत, बाबूलाल खलखो, गंगाधर बरिहा, मिठाई लाल पाव, श्यामा सिदार,संगठन मंत्री विनोद सिदार, रामगोपाल सिदार, घनश्याम भोय, सजन लाल धांगड, संतोष सिदार, श्रीमती साधना सिदार, मीडिया प्रभारी अक्षय भोय, सुशांत सिदार, प्रवक्ता अजय कुजूर, मोहर सिंह सिदार, चमेली सिदार, विशिष्ट सलाहकार श्री रामकुमार सिदार, मनीराम सिदार, पदुमलाल सिदार, श्रीमती स्थेर भगत, संरक्षक तेजराम सिदार, चंडूलाल सिदार, श्रीमती प्यारी भगत आदि कर्मचारियों को कार्यकारिणी नई उत्तरदायित्व सौपी गई। उक्त प्रेस खबर मीडिया प्रभारी अक्षय कुमार भोय द्वारा प्रदान की गई।
टीकाराम गुरूजी को मिला ब्लॉक अध्यक्ष पद की नई जिम्मेदारी

By
lochan Gupta
