भटगांव। लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने पर बिलाईगढ़ विधायक प्रत्याशी, जांजगीर लोकसभा सह संयोजक डॉ. दिनेश लाल जांगड़े ने लोक सभा के समस्त मतदाताओं व कार्यकर्ताओं को शुभ कामनायें दी है। डॉ. दिनेश जांगड़े ने कहा कि मोदी की गारंटी और विष्णुदेव के सुशासन से छग में चहुंमुखी विकास हो रहा है। इसी का परिणाम है कि – देश की उन्नति और तरक्की के लिए जनता ने फिर से भाजपा सरकार बनाने को लेकर भरोसा जताया, छत्तीसगढ़ में 10 लोकसभा सीट पर भाज पा प्रत्याशियों ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज किये है। लोक सभा चुनाव के परिणाम में 60 हजार मतों से जांजगीर चांपा में भाजपा प्रत्याशी की जीत मिलने पर उन्होंने भाज पा कार्यकर्ताओं को बधाई दिए और कमलेश जांगड़े को सांसद के रूप में सेवा का अवसर देने पर मतदाताओं का आभार जताया।