सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक आँजनेय वार्ष्णेय,अ. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के द्वारा अवैध शराब बिक्री पर रोक थाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। अपक्रं 251/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में 30 मई 25 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम साराडीह में एक व्यक्ति घर आंगन में अवैध शराब बिक्री कर रहा है सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल साराडीह जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही कर रंजित टाण्डे पिता चीनीलाल टाण्डे उम्र 34 वर्ष साराडीह के कब्जे से एक हरा रंग के बाटल में भरा एक लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 100 रूपया, सफेद पन्नी मे पैक किया कच्ची महुआ शराब 57 पाउच प्रत्येक पाउच में 150 एमएल भरा कुल शराब 8.550 लीटर किमती 900 रूपया, दो शीशी देशी प्लेन शराब प्रत्येक शीशी में 180 एमएल भरा कुल 360 एमएल किमती 160 रूपया, 06 बाटल सिम्बा0 बियर प्रत्येक बाटल में 650 एमएल भरा कुल बियर 3.900 लीटर किमती 1200 रूपया कुल जुमला महुआ शराब 9.550 लीटर, 360 एमएल देशी प्लेन शराब 3.900 लीटर बियर कुल किमती 2360 रूपये को जप्त किया गया बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
विदित हो कि धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट में 30 मई 25 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम टिमरलगा तालाब के पास एक व्यक्ति अवैध देशी प्लेन शराब ब्रिकी कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल टिमरलगा तालाब के पास जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर युवराज पटेल पिता किर्तन प्रसाद पटेल उम्र 26 वर्ष सा0 गुडेली के कब्जे से पीला रंग के प्लास्टिक बोरी में रखा 40 नग प्रत्येक 180 एमएल वाली जुमला 7 लीटर 200 एमएल कीमती 3200 रू0 जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, उनि अमृत भार्गव, प्रआर 19 धनेश्वर उरांव, आर. ओमचंद साहू, सुरेन्द्र पटेल, महिला आर. आरती गोस्वामी एवं समस्त स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही।
अवैध शराब पर सारंगढ़ पुलिस की कार्यवाही
