रायगढ़। आज 23 मई को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय रायगढ़ एवं जिंदल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर ब्लड सेंटर रायगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय रायगढ़ में किया गया।
सभी खुशी से किए रक्तदान
जिसमें रिटायर्ड सेवायुक्त एवं एवं क्षेत्रीय कार्यालय सहित आसपास के शाखाओं से अधिकांश अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे एवं रक्तदान कर पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया। वहीं शिविर का आरंभ वरिष्ठ सेवा युक्त शाखा प्रबंधक कोतरा रोड जितेंद्र दुबे एवं रिटायर्ड अधिकारी एवं अन्तरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध आर्टिस्ट मनोज श्रीवास्तव द्वारा रक्तदान कर किया गया। इसी तरह रक्तदानकर्ताओं में, प्रमुख रूप से, किशोर मेहर, हितेश्वर डनसेना, लक्ष्मण यादव, दिव्यरंजन महालिक, अमरेंद्र सिंह, निखिल अग्रवाल, सुनील प्रधान, संजीत मोदी, सुमित कुमार, अभिनव शर्मा, मेंअखिलेश पांडे, मंटू विश्वकर्मा, नीरज कुमार, सुमित श्रीवास्तव, सर्वेश्वर पाशा, राहुल वर्मा भावेश स्वर्णकर, पंकज कर्ण द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान दिया गया।
इनकी रही उपस्थिति
इस रक्तदान शिविर में जिंदल हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर एवं ब्लड सेंटर से यहां पर डॉ. प्रतीक शिवप्पा एवं सहयोगी स्टाफ सौरभ द्विवेदी, विवेक पटेल, दीपक कश्यप, परशुराम पटेल, संतोष प्रेमी उपस्थित रहे तथा क्षेत्रीय कार्यालय से पंकज कर्ण, रणधीर प्रतिहस्त सहित समस्त स्टाफ एवं शाखा प्रबंधक चक्रधर नगर टुकेश्वर पटेल उपस्थित रहे।
रिटायर्ड अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रक्त दान का भव्य आयोजन
जीवन का सबसे बड़ा दान ‘रक्तदान’
