सारंगढ़-बिलाईगढ़। पुलिसअधीक्षक पुष्कर शर्मा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिया गया है की 22 मई को हमराह स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था कि दौरान पेट्रोलिंग मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम छोटे आमाकोनी का एक व्यक्ति ग्राम भकुर्रा के जंगल तरफ से अपने गांव छोटे आमाकोनी भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब लेकर आने वाला है की मुखबिर सूचना पर गवाहों के साथ ग्राम भकुर्रा के जंगल मे मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी किया गया जो एक व्यक्ति पंद्रह लिटर क्षमता वाली पीले रंग की प्लास्टिक के तीन डिब्बे में कुल 45 लिटर कच्ची महुआ शराब कीमती 9000 रु के साथ पकड़ा गया। जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम संतोष निराला पिता स्व बैशाखू निराला उम्र 59 वर्ष सकिन छोटे आमाकोनी थाना सरिया बताया जिसे शराब के संबंध में नोटिस देने पर कोई लाइसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताया कि उक्त 45 लिटर कच्ची महुआ शराब कीमती 9000 को गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुये धारा 34(2)59(क)आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय के निर्देश पर जेल दाखिल किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, एएसआई रामकुमार, प्रआरअर्जुन, भुवनेश्वर, आर. राजकुमार, विजय साहू शामिल रहे।