सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के द्वारा लगातार शराब में संलिप्त अपराधियो एवं आदर्श आचार सहिंता के संबंध में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सारंगढ़ सिटी में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी भावना सिंह के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ के टीम द्वारा अवैध शराब पर रोक लगाने हेतु मुखबिर सूचना पर आरोपी गण के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत निम्न कार्यवाही किया गया। अपकं 372/2024 धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट में आरोपी धीरज साहनी पिता सुंदर लाल साहनी उम्र 24 वर्ष निवासी कुशलनगर सारंगढ़ थाना सिटी कोतवाली को सार्वजनिक स्थान पर मदिरा पान करने की मुखबिर सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल बसस्टैण्ड सारंगढ़ पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 90 एमएम देशी प्लेन मदिरा कीमती 45 रू0 जप्त किया गया है।
अप0कं0- 374/2024 धारा 34 (1) क आबकारी एक्ट में आरोपीया अंजली चौरगे पति जपतराम उम्र 40 वर्ष निवासी कुर्राहा थाना सिटी कोतवाली सांरगढ से अवैध साढ़े 4 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती- 450/ रू0 विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अपकं0 375/ 24 धारा 34 (2) 59 (क) आब. एक्ट में आरोपी अंजली दुकेश्वर भारती पिता मोहन लाल सा. भोजपुर थाना सिटी कोतवाली सांरगढ से अवैध 120 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 12 हजार रू0 विधिवत कार्य वाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भावना सिंह, सउनि सैनाथ लकडा, आरक्षक 13 4 पुरुषोत्तम राठौर, 328 भुनेश्वर चंन्द्रा, 263 योगेश कुर्रे, 214 विक्रमसिंह सिदार, 161 अजय लहरे एवं समस्त स्टाफ द्वारा संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।
सिटी कोतवाली के द्वारा शराब पर कार्यवाही
