रायगढ़। विगत 2017 से संचालित परमेश्वरी देवांगन महिला समिति द्वारा ‘महिला दिवस’ के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन चक्रधर संगीत महाविद्यालय के पावन प्रांगण में किया गया। मुख्य रूप से शिक्षा के क्षेत्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स इन रूलर डेवलपमेंट विषय पर पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु कु.रजनी देवांगन को, चिकित्सा के श्रेत्र में डा. उपासना देवांगन, और महिला मूर्तिकार निर्मला देवांगन को शाल श्री फल और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य आतिथ्य देवांगन जन कल्याण समिति रायगढ़ के अध्यक्ष गोपीनाथ मेहर, विशिष्ट अतिथि समाज सेविका साहित्यकार आशा बेरिवाल, मानव कल्याण मंच की जिला अध्यक्ष सुश्री सुशीला साहू, एवं सुप्रसिद्ध चित्रकार श्रीमती स्वाति पंड्या की गरिमामयी उपस्थिति रही। अनूप देवांगन एवं संजय देवांगन, डॉ. डीपी साहू महेश देवांगन, पिताम्बर प्रसाद देवांगन का सहयोग वंदनीय रहा। प्रसिद्ध महिला साहित्यकार श्रीमती अरूणा साहू, श्रीमती साधना मिश्रा सहित परमेश्वरी देवांगन महिला समिति के सदस्याए सुधा देवांगन, आशा मेहर, चंद्रा देवांगन, धरा देवांगन, मालती देवांगन, मनोरमा देवांगन, अनुपमा देवांगन, एड्वोकेट नीलम देवांगन, आभा देवांगन, उषा मेहर, विजय लक्ष्मी मेहर, दुर्गेश देवांगन, अंजू देवांगन, माधुरी देवांगन, शीला देवांगन व सभी महिलाओं को समिति द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने महिला दिवस पर अपने सकारात्मक विचार रखे कविता के माध्यम से नारी सशक्तिकरण की आवाज बुलंद की। संगीत महाविद्यालय के संस्थापक आदरणीय देवलाल देवांगन जी की अध्यक्षता और और चंद्रा देवांगन जी की संपूर्ण जलपान व्यवस्था से कार्यक्रम सुन्दर ढंग से संचालित हो सका समिति उनका आभार व्यक्त करती है। महाविद्यालय के गुरुजनों और व्यवस्थापकों को भी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया जिनमें अन्नू सिंह राजपूत, काजल कौशिक, संगीता चक्रधारी, संतोषी निशाद, भगवती देवांगन, वंदना देवांगन, मेघा तोपखानेवाले, सुलोचना यादव, चंपा देवांगन, सुधा देवांगन के सशक्त संचालन से कार्यक्रम को उत्कृष्टता मिली। अंत मे परमेश्वरी देवांगन महिला समिति की संस्थापिका आशा मेहर ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह् दिया और चंद्रा देवांगन ने आभार व्यक्त करते हुए समापन की घोषणा की।विशेष सहयोग डा.आशीष देवांगन का रहा।