रायगढ़। सब्जी खरीदने मंडी जा रहे एक व्यवसायी को अज्ञात वाहन ने ठोकर मारकर घायल कर दिया था, जिसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम चपले निवासी मोतीलाल पटैल पिता भगवानदीन पटैल (29 वर्ष) सब्जी बेचने का काम करता है। जिससे हर दिन मंडी से सब्जी लेकर जाता है। ऐसे में मंगलवार सुबह करीब चार बजे घर से बाइक में सब्जी लेने के लिए निकला था, और रक्शापाली के पास मांड नदी पुल पर पहुंचा था तो किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार कर भाग गया था, जिससे वह बाइक समेत पुल पर घायल हालत में पड़ा था, जिससे राहगीरों ने देखा तो इसकी सूचना डायल 112 को दिया, जो उपचार के लिए खरसिया अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरेां ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे घटना की सूचना पर परिजन पहुचेें तो पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौँप दिया है।
सडक़ दुर्घटना में सब्जी व्यवसायी की मौत
