रायगढ़। विगत दो दिन पहले एक ग्रामीण ने जहर सेवन कर लिया था, जिसका उपचार के दौरान मौत हो गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह निवासी कृष्णा राठिया पिता तेजराम राठिया (35 वर्ष) दो दिन पहले अज्ञात कारण से कीटनाशक का सेवन कर लिया था।
जिससे तबीयत बिगडऩे पर उसे घरघोड़ा अस्पताल में उपचार चल रहा था। इस दौरान शनिवर की रात करीब 10 बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिससे पुलिस ने सोमवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनेां को सौंप दिया है। साथ ही किन कारणों से उसने जहर सेवन किया है, अब मर्ग जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा।
जहर सेवन से ग्रामीण की मौत
