रायगढ़. पशु कु्ररता मामले में विगत कुछ दिनों दो आरोपी फरार चल रहे थे, जिसे पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर रविवार को घेराबंदी करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार रिमांड पर भेजा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विगत 12 दिसंबर को रैरूमाखुर्द चौकी प्रभारी एनु कुमार देवांगन के नेतृत्व में एक लाल रंग के आईसर वाहन में कृषक मवेशियों को भरकर बगैर दाना-पानी के क्रुरता पूर्वक झारखंड के बूचडख़ाना ले जा रहे पशु तस्करों के वाहन को ससकोबा जंगल में पकड़ा गया था। जिससे तस्कर पुलिस की घेराबंदी को देखकर चकमा देते हुए वाहन छोडकऱ फरार हो गए थे। जिससे रैरूमाखुर्द पुलिस ने आईसर वाहन में रखे 21 नग कृषक मवेशियों को मुक्त कराकर उनके चारा-पानी की व्यवस्था कराया था। साथ ही पुलिस ने वाहन जप्त कर वाहन के चालक और मालिक के विरूद्ध धरमजयगढ़ थाना में धारा 4, 6 व 10 कृषक पशु अधिनियम 2004 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी कर रही थी। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि झारखंड के ग्राम हैजल लोहरदगा निवासी महमूद अंसारी और अलताफ अंसारी द्वारा मवेशी तस्करी की जाती है। जिससे चौकी प्रभारी ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुखबीर लगाया गया था। जिससे रविवार को मुखबीर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी बाकारूमा बेरियर के पास है, जिसे पुलिस ने आरोपी मोहम्मद अंसारी पिता मुस्लिम अंसारी 28 वर्ष और अल्ताफ अंसारी पिता मुस्लिम अंसारी 32 वर्ष निवासी जिला लोहरदगा झारखंड को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है।
दो माह से फरार दो मवेशी तस्कर गिरफ्तार
मवेशियों को बुचडख़ाना ले जाते समय पुलिस को चकमा देकर भागे थे आरेापी
