रायगढ़. एक महिला ने विगत दिनों कीटनाशक का सेवन कर ली थी, जिससे तीन दिनों तक उपचार के बाद आखिरकार उसकी मौत हो गई। घटना की सुचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कुदरगढ़ी निवासी सुरेंद्री सिदार पति भक्तु सिदार (41 वर्ष) बिते 17 अक्टूबर को रात में जब उसके परिजन खाना खाकर सो गए तो उसने अज्ञात कारण से कीटनाशक का सेवन करके सो गई। ऐसे में जब 18 अक्टूबर को सुबह परिजन उठे तो सुरेंद्री को जगाने लगे, लेकिन वह उठ नहीं पा रही थी। ऐसे में उसे उपचार के लिए बरमकेला अस्पताल लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। ऐसे में उपचार के दौरान शुक्रवार को सुबह करीब पांच बजे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं किन कारणों से उसने खुदकुशी की है इसका खुलासा नहीं हो सका है। ऐसे में अब मर्ग जांच के बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा।