रायगढ़। एक द्रोणिका सक्रिय होने के कारण जिले के मौसम में बदलाव फिर से बदलाव हुआ है। जिससे बीती रात हुई झमाझम बारिश के बाद सोमवार को आसमन में पूरे दिन बादलों का डेरा लगा हुआ था। जिससे देर रात तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि विगत सप्ताहभर कभी बादल तो कभी धूप होने के साथ मौसम बदला हुआ है, जिससे रविवार को देर रात जिले में हुई झमाझम बारिश से मौसम में हल्की ठंडक आ गई है। इसके साथ ही सोमवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाया रहा। वहीं इस संबंध में मौसम वैज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में मध्य क्षोभमंडल में 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर 60 डिग्री पूर्व तथा 30 डिग्री उत्तर में स्थित है। साथ ही एक चक्रीय चक्रवात परिसंचरण पश्चिमी विदर्भ और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। जिसके चलते प्रदेश में प्रचुर मात्रा में बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। जिसके चलते मंगलवार को भी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं बताया जा रहा है कि इसी चक्रवात के चलते रविवार की रात में भी झमाझम बारिश हुई है। साथ ही तेज हवा होने के कारण शहर में करीब घंटाभर तक लाईट भी बंद रहा, लेकिन बारिश बंद होने के कुछ देर बाद सुधार कर लाइट चालू किया गया। वहीं मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल न्यूनतम व अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। हालांकि इन दिनों जिले में हो रही बेमौसम बरसात के चलते खेती-किसानी पर भी असर पड़ रहा है। ऐसे में किसानों की मानें तो इस बारिश से बागवानी फसल को काफी नुकसान होने का भय है।
नमीयुक्त हवाओं के आगमन से बिगड़ा मौसम
पूरे दिन आसमान में छाया रहा बादल, मंगलवार को अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना
