रायगढ़. खेत में पूजा करने गए ग्रामीण पानी लेने कुंआ के पास गया तो उसमें गिरकर डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पोतरा निवासी पद्मन सिंह सिदार पिता बालकराम सिदार (37 वर्ष) खेती-किसानी का काम करता था। ऐसे में शुक्रवार को धान मिसाई का अंतिम दिन था, जिससे उसका पूरा परिवार सुबह करीब 11 बजे खेत में पूजा करने के लिए गए थे। इस दौरान पद्मन खेत में बने कुंआ से पूजा के लिए पानी लेने गया तो उसी समय उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया, जिससे वह कुंआ में गिर गया, ऐसे में जब कुछ देर तक वापस नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोजबीन करते कुआ के पास गए, तो वह पानी में छटपटा रहा था, जिससे आनन-फानन में उसे बाहर निकाले, लेकिन देर हो जाने के कारण उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
कुंआ में गिरकर ग्रामीण की मौत
