रायगढ़। रायगढ़ के युवा व्यवसायी शेख अतहर हुसैन जो कि समाज के बेहतरी के लिए समय-समय पर अनेक छोटे-बड़े कार्यक्रम जैसे रक्तदान शिविर, विशाल मेडिकल कैंप, कलम का लंगर, जरिया ए तालीम, अजान कंपटीशन, इस्लामिक क्वीज कंपटीशन ,का आयोजनो में शामिल रहते हैं जिनको वर्तमान में अपने समाज में लोगों को शिक्षा के लिए जागरूक करने हेतु एक रोटी कम खाओ पर अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ के नारे के साथ पूरे प्रदेश भर में शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम में जो मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की पूरी टीम के साथ लगातार कार्य कर रहे हैं आज उनको ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया गया एवं उनको बिलासपुर संभाग अध्यक्ष का पदभार दिया गया है।
शेख अतहर हुसैन ने बताया कि आने वाले समय में भी ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के जरिए समाज की बेहतरी के लिए लगातार काम करेंगे ,जिसमें मुख्य रूप से युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित कर देश को मजबूत बनाने हेतु प्रयासरत रहेंगे।
मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के संभागीय अध्यक्ष बने अतहर हुसैन
प्रदेश कार्यकारिणी में भी मिला स्थान
