रायगढ़। रामलीला मैदान का जीर्णोद्धार कार्य स्वीकृत है। पूर्व में इसका कार्य भी किया गया है, वर्तमान में कार्य बंद है। इसे जल्द शुरू कर कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करें।
उक्त बातें मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने निगम के सभी विभागों की समीक्षा बैठक में कही। समीक्षा बैठक दोपहर 1:00 बजे मेयर कार्यालय में शुरू हुई, जो दोपहर 3:00 बजे तक चली। बैठक में सबसे पहले रामलीला मैदान के जीर्णोद्धार संबंधित कार्यों पर चर्चा की गई। इस दौरान कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। वित्तीय वर्ष 2024 -25 में प्रत्येक वार्ड के लिए 10-10 लाख रुपए के कार्य स्वीकृत करने और इसके लिए पार्षदों से चर्चा कर एस्टीमेट बनाने की बातें कही गई। इसी तरह निराश्रित पेंशन नहीं आने की शिकायत पर मेयर श्रीमती काटजू ने समाज कल्याण विभाग से संपर्क कर हितग्राहियों को पेंशन लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए। राजस्व वसूली में जलकर प्रत्येक माह के हिसाब से और ऑफलाइन में भी टैक्स लेने संबंधित सुविधा जारी करने के लिए निर्देश राजस्व विभाग की समीक्षा में दिए गए। इस दौरान शहर में अधूरे निर्माण कार्यों के संबंध में चर्चा की गई। इसपर मेयर श्रीमती काटजू ने अधूरे निर्माण कार्यों को में प्रगति लाने शीघ्रता से पूर्ण करने सभी इंजीनियरों को निर्देश दिए गए। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए नियमित दवा छिडक़ाव करने और वार्डों एवं नाली की साफ सफाई रोटेशन अनुसार नियमित करने की बात कही गई। बैठक में सिटी बस परिचालन के संबंध में भी चर्चा की गई और सिटी बसों को रूट हिसाब से शुरू करने के निर्देश दिए गए।