रायगढ़। रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी राधे श्याम राठिया का ग्राम पंचायत गुडेली में आगमन हुआ जिसमें गुडेली के युवा नेता संजय चौहान के नेतृत्व में ग्रामवासियो ने जोरदार स्वागत किया। श्री राठिया ने ग्रामवासियो का वंदन अभिनन्दन करते हुई प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा जनहित के कई योजनाओं को बताते हुए भारतीय जनता पार्टी के कमल निशान में मतदान करने की अपील किया एवं फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए आशीर्वाद माँगा इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सारंगढ़ जिला से सुभाष जालान जी ज्योति पटेल जी पूर्व विधायक केराबाई मनहर विधानसभा उम्मीदवार श्रीमती शिव कुमारी चौहान,पुनीत राम चौहान अजय गोपाल, मनोज जायसवाल, देवेंद्र रात्रे, दीनानाथ खुटे सुंदरमणि पटेल विजय पटेल, नंदिनी वर्मा, मीरा धरम जोल्हे, धर्मेंद्र पटेल ललित पटेल बसंत पटेल टिकेन्द्र पटेल गोरख नाथ सिदार कई वरिष्ठ नेता एवं ग्रामवासी शामिल रहे।