रायगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा सभी थाना, चैकी प्रभारियों को जुआ-सट्टा, अवैध शराब, कबाड़ पर अभियान चलाकर लगातार प्रभावी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसके पालन में आज साइबर सेल एवं थाना कोतवाली, चक्रधरनगर और थाना जूटमिल स्टाफ की संयुक्त टीम बनाकर लगाये मुखबिरों से जानकारी लेकर शहर के विभिन्न स्थानों में सट्टा पट्टी लिखने वालों पर छापेमार कार्यवाही किया गया।
इस दौरान कोतवाली, चक्रधरनगर और जूटमिल थाना क्षेत्र में 14 आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया है जिनसे कुल रकम 33,000 नगद एवं लाखों रुपए के सट्टा पट्टी विवरण की जप्ती की गई है, संबंधित थाना क्षेत्र में आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों को सख्त हिदायत दिया गया है कि दोबारा पकड़े जाने पर प्रतिबंधक कार्यवाही भी अमल में लाई जावेगी। सट्टा पट्टी लिखने वालों और अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी, सट्टा पट्टी पर चलाये गये अभियान में सायबर सेल के समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा है।