रायगढ़। दहशत के साये में ग्रामीण ग्राम गुरदा-नवरंगपुर क्षेत्र में 20-25 की संख्या में हाथियों के दल के विचरण करने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा दी गई है। लगातार ग्रामीण क्षेत्र में हाथियो के आमद एवं धान की फसलों सहित सब्जियों को नुकसान करने सहित जनहानि के डर से ग्रामीण रात भर रतजगा कर रहे है। ग्रामीणों द्वारा पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा मुहैया कराने एवं हांथी बचाव दल के अधिकारियों एवँ टीम का क्षेत्र में पेट्रोलिंग कराए जाने की मांग की है। खरसिया रेंजर गोकुल यादव से चर्चा करने पर लगातार हाथियों के गतिविधियों पर नजर बनाए रखने की बात कही गई है।