रायगढ़। शहर में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने की नीयत से लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 26 के मांगलिक भवन परिसर पर कब्जा जमाने की नीयत से भवन का दरवाजा मांगलिक भवन की तरफ खोलकर निर्माण किया जा रहा है। जिसका स्थानीय तौर पर बहुत विरोध हो रहा है। लेकिन अब तक निगम प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। बताया जाता है कि छोटेअत्तरमुंडा वार्ड क्रमांक 26 के मांगलिक भवन के बाउंड्री से लगे पीछे के हिस्से में एक भवन का निर्माण किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि उक्त निर्मित भवन के लिए आने-जाने का रास्ता पीछे की गली से है। लेकिन तालाब किनारे निर्मित किया जा रहे इस मकान में दो तरह से दरवाजा का निर्माण कराया जा रहा है। जबकि मांगलिक भवन के पीछे स्थित उक्त भूमि एक बाउंड्रीवाल के पीछे स्थित है। परंतु नवनिर्मित मकान में जिस स्थान पर दरवाजा बनाया जा रहा है, उस हिस्से की बाउंड्री को तोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सीधे तौर पर तालाब किनारे और मांगलिक भवन के बगल की खाली भूमि पर कब्जा जमाने की नीयत से ऐसा किया जा रहा है। इसकी शिकायत भी निगम प्रशासन से पूर्व में कई बार की जा चुकी है। उक्त मकान का निर्माण करीब 1 साल से रोक-रोक कर किया जा रहा है। नवनिर्मित मकान में अब तक लेंटर नहीं किया गया है। किंतु दरवाजा लेवल से ऊपर तक निर्माण कर लिया गया है। खास बात यह है कि निर्माण कार्य के लिए बालू, गिट्टी और ईंट मांगलिक भवन के उस खाली हिस्से में रखकर अस्थाई तौर पर कब्जा कर लिया गया है। बताया जाता है कि मांगलिक भवन के बगल की खाली भूमि पर कब्जा करने की नीयत से नवनिर्मित मकान का दरवाजा दूसरी तरफ भी किया गया है। जिससे भविष्य में मकान का निर्माण पूर्ण करने के पश्चात मांगलिक भवन की बगल की खाली भूमि को अपने मकान में आने-जाने के लिए उपयोग में लाया जा सके। स्थानीय लोगों की मांग है कि निगम प्रशासन द्वारा मांगलिक भवन के पीछे के हिस्से में नवनिर्मित मकान के पीछे के दरवाजे को बंद कराया जाए। साथ ही मांगलिक भवन परिसर पर बाउंड्रीवाल का निर्माण करा कर मांगलिक भवन परिसर को सुरक्षित रखा जाए।
अवैध कब्जा से नहीं बचेगी पार्किंग की जगह
अत्तरमुड़़ा क्षेत्र के इस मांगलिक भवन में आसपास के क्षेत्र के लोग मांगलिक कार्यों के अलावा अन्य पारिवारिक कार्यों के लिए उपयोग में लाया जाता है। यदि इस मांगलिक भवन की खाली भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया जाएगा तो लोगों को आनेवाले दिनों में बहुत परेशानी होगी। बताया जाता है इस मांगलिक भवन में क्षेत्र के लोग वैवाहिक कार्यक्रम भी संपन्न कराते हैं। जिससे वाहनों की पार्किंग इस खुली भूमि पर की जाती है। कब्जा होने पर वाहन पार्किंग के लिए जगह नहीं बचने की आशंका है।
मांगलिक भवन की खाली भूमि पर अवैध कब्जा की आशंका
पीछे के हिस्से में नवनिर्मित मकान का दरवाजा खोले जाने से नाराजगी, निगम प्रशासन से बाउंड्री निर्माण कर आवश्यक कार्रवाई की मांग
