रायगढ़। अवैध शराब पर कार्रवाई के क्रम में आज थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम तराईमाल बाजारपारा का सागर चैहान घर में चोरी-छिपे अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री करता है। थाना प्रभारी द्वारा थाने से प्रधान आरक्षक राम प्रसाद यादव के हमराह स्टाफ कार्रवाई के लिये रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा ग्राम तराईमाल बाजारपारा जाकर सागर चैहान को अवैध शराब बिक्री के संबंध में तलब कर कड़ी पूछताछ किया जो अपने घर के बाड़ी में छिपा कर रखा हुआ महुआ शराब 10-10 लीटर वाली दो जरकिन में पूरा भरा हुआ और एक 10 लीटर वाली जरकिन में करीब 7 लीटर शराब कुल 27 लीटर महुआ शराब, कीमत 2,700 लाकर पेश किया जिसे गवाहों के समक्ष पूंजीपथरा पुलिस द्वारा जब्ती किया गया।
आरोपी सागर चैहान पिता विजय चैहान उम्र 35 साल निवासी ग्राम सुबरा थाना लैलूंगा हाल मुकाम बाजारपारा तराईमाल के विरूद्ध थाना पूंजीपथरा में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह के निर्देशन पर शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक राम प्रसाद यादव, आरक्षक उमाशंकर भगत, निर्दोष लकड़ा, महिला आरक्षक प्रभावित पुष्पा कुजूर शामिल थे।
तराईमाल बाजारपारा में पूंजीपथरा पुलिस की शराब रेड कार्यवाही
27 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
