रायगढ़। रायगढ़ शहर के बाहर प्रमुख सडक़ मार्गों पर नो एंट्री के दौरान भारी वाहन चालकों से अनाप-शनाप तरीके से जहां वसूली जारी है। वहीं नो एंट्री के दौरान स्ट्राइगर से जुआ का खेल भी बड़े जोरों पर है। खास बात यह है कि इसमें एक गैंग बनाकर बाहर से आने वाले ट्रक चालकों को जाल में फांस कर अवैध तरीके से राशि वसूल की जा रही है। वहीं स्ट्राइगर जुआ से 1 मिनट में सैकड़ो रुपए पाने का लालच देकर एक तरह से ठगी का कारोबार खुलेआम चलाए जा रहा है। गंभीर बात यह है कि इस मामले में पुलिस की तरफ से अब तक किसी तरह की कार्यवाही नहीं हुई है। जिससे ट्रक चालकों से अवैध तरीके व रुपए वसूलने वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बताया जाता है कि इस तरह का अवैध कारोबार उड़ीसा राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा शहर के अलग-अलग सडक़ मार्गों पर शहर के बाहर स्थानीय युवकों के द्वारा बैखैफ जारी है। शहर के प्रमुख मार्गों पर सुबह 6 से 9 बजे तक एवं दोपहर 1 से 3 बजे तक और शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों की आवागमन पर नो एंट्री रहती है। इस दौरान उड़ीसा तरफ से आने वाले सैकड़ों माल वाहक वाहनों की लंबी कतार राष्ट्रीय राजमार्ग पर केआईटी कॉलेज से लेकर अग्रसेन आईटीआई के पास तक लगी रहती है। बताया जाता है कि बाहर से आने वाले वाहन चालकों से ट्रक एसोसिएशन के नाम पर पर्ची देकर 100 रू. की वसूली की जाती है। इसके अलावा नो एंट्री के दौरान शरारती तत्व सक्रिय हो जाते हैं वाहन चालकों को जबरन स्ट्राइगर से जुआ खेलने दबाव डाला जाता है। स्थानीय लोगों का गैंग इसमें सक्रिय रहता है। आपस में ही ट्रक चालकों के बीच जाकर स्ट्राइगर जुआ से 1 मिनट में 500, हजार पानी का झांसा देते हैं और बाहर से आए ट्रक चालकों को स्ट्राइगर पर दाव लगाने उकसाया जाता है। और शतिर तरीके से ट्रक चालकों को दाव में हराकर उनकी जेब से रूपए पैसे निकाल लिए जाते हैं। हालांकि नो एंट्री के दौरान पुलिस की गस्त तो रहती है। लेकिन पुलिस की इन पर नजर नहीं पड़ती। जिससे पुलिस से इनकी शिकायत करने की भी हिम्मत बाहर से आए ट्रक चालक जूटा नहीं पाते। कई बार ट्रक चालकों के द्वारा रुपए नहीं देने पर मारपीट कर धमकी भी दी जाती है। जिससे ट्रक चालक पीछा छुड़ाने के लिए रुपए देने को मजबूर रहते हैं। बताया जाता है कि इस तरह की अवैध वसूली शहर के अलग-अलग स्थान पर खुलेआम कुछ लोगों के द्वारा अनवरत जारी है। ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र से लेकर केआईटी कॉलेज, उधर र्लोइंग रोड, सारंगढ़ रोड, उर्दना रोड में इस तरह का अवैध कारोबार गैंग बनाकर लंबे अरसे से किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इसकी शिकायत स्थानीय स्तर पर नहीं होने से पुलिस भी कोई बड़ी कार्रवाई करने संभवत: गुरेज कर रही है। बताया जाता है कि नो एंट्री के दौरान पुलिस भी नो एंट्री मार्ग पर तैनात रहती है, तो इस तरह का अवैध कारोबार क्यों कर फल फूल रहा है? बताया जा रहा है कि इस तरह अवैध तरीके से रुपए की वसूली और स्ट्राइगर से जुआ खिलाने के दौरान कई ट्रक चालकों से किसी तरह की अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस से इस मामले में गंभीरता से कार्यवाही की अपेक्षा की जा रही है। जिससे किसी तरह की बड़ी अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने से पहले शरारती तत्वों के कारनामों को रोका जा सके।