रायगढ़। शादी कार्यक्रम से लौट रहे दो युवकों की कार अनियंत्रित होकर बिती रात खड़ी ट्रेलर से टकरा गई, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार जारी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के पक्की खोली निवासी मोनू माखिजा पिता चंद्रपाल माखिजा (28 वर्ष) के रिश्तेदारी में शादी था, जिससे मोनू अपने दोस्त पंचवटी कालोनी निवासी शाहिल बालानी के साथ शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार से बुधवार को रायपुर गया था, यहां यह बताना लाजिमी होगा कि शादी सिंधी कालोनी पक्की खोली निवासी अमरदास उदासी के परिवार में थी और शादी समारोह रायपुर में चल रहा था। जिससे शादी संपन्न होने के बाद दोनों रात में वापस रायगढ़ आ रहे थे। इस दौरान रात करीब एक बजे सराईपाली टोल बेरियर पार करने के बाद कुछ दूरी पर सडक़ किनारे खड़ी एक ट्रेलर से इनकी कार जाकर टकरा गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, इस दौरान राहगीरों ने देखा तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दिया, जिसे पुलिस मौके पर जाकर देखा तो मोनू माखिजा की मौत हो गई थी, वहीं शाहील भी गंभीर रूप से घायल था, जिससे दोनों को सराईपाली अस्पताल लेकर पहुंचे और घटना की जानकारी इनके परिजनों को दिया। ऐसे में गुरुवार को सुबह परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, साथ घायल शाहील को बेहतर उपचार के लिए बरगढ़ रेफर किया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। बताया जाता है कि गंभीर चोट लगने के कारण शाहील की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं आज शाम मोनू माखिजा का चक्रधरनगर के पंजरीप्लांट स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें सिंधी समाज के लोगों के अलावा अन्य समाज के गणमान्य लोग भी मौजूद थे। पार्षद पति व भाजपा नेता कौशलेश मिश्रा भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए, जो माखिजा परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं। युवा मोनू माखिजा की असमय हुई मृत्य से चक्रधरनगर क्षेत्र में शोक व्यप्त है।