रायगढ़। बटमूल आश्रम महाविद्यालय साल्हेओना ( महापल्ली) जिला रायगढ़ में हिंदी दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार श्री रमेश शर्मा व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधरनगर रायगढ़ के स्वागत अभिनंदन पश्चात बटमूल आश्रम शिक्षण समिति साल्हेओना के अध्यक्ष एन आर प्रधान ने अतिथि वक्ता श्री रमेश शर्मा जी का परिचय दिया कि वे हमारे अंचल के ग्राम जुर्डा के निवासी हैं। उनकी कहानी तथा कविता राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है। उनकी कथा संग्रह और कविता संग्रह भी प्रकाशित हो चुके हैं। रमेश शर्मा ने हिंदी दिवस की महत्ता बताते हुए कहा कि केवल हिंदी को महत्व देना उचित नहीं है। हिंदी के साथ साथ अन्य सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए। सभी भाषाओं का महत्व है। हिंदी के अलावा अंग्रेजी ओडिय़ा बंगला आदि विभिन्न भाषाओं को यथा संभव जानने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने हिंदी भाषा शैली अच्छी होने से विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पर विस्तार जानकारी भी दी।
विद्यार्थोयों को हिंदी भाषा में कमजोरी को दूर करने के लिए उन्होने सुझाव दिया कि हिंदी साहित्य कापाठक बन कर हमारी राज भाषा हिंदी की सेवा करें। हिंदी की अच्छी पत्रिकाओं को समय निकाल कर पढ़ें या मोबाइल से भी कहानी कविता पढ़े, डायरी लिखने की आदत बनाएं। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डा पी एल पटेल ने सबको धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया। मंच संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो नील कंठ निषाद ने किया।
बटमूल आश्रम महाविद्यालय साल्हेओना महापल्ली में हिंदी दिवस मनाया गया
