रायगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रायगढ़ जिले के एक दिवसीय प्रवास को लेकर प्रशासन के अलावा भाजपा भव्य तैयारी में जुटी है। प्रधानमंत्री मोदी 14 सितंबर को रायगढ़ के कोड़ातराई आएंगे। वे यहां विभिन्न परियोजनाओं के विकास कार्यों का लोकार्पण और समारोह में शामिल होंगे। साथ ही साथ विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी के इस एक दिवसीय प्रवास को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री की आमसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा भव्य तैयारी में जुटी है। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री की विशाल आमसभा में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए कोड़ातराई में आमसभा स्थल पर करीब ढाई लाख वर्ग फीट में डोम वाले 4 भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें एक पंडाल पर विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह के लिए है। जबकि तीन पंडाल का निर्माण आमसभा के लिए बनाया गया है। लोकार्पण और शिलान्यास समारोह के बाद आमसभा होगी। दोनों कार्यक्रम में बेहद व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने विशेष तैयारी की गई है। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के 16 विधानसभा के अलावा सीमावर्ती राज्य ओडि़शा के लोगों भी बड़ी संख्या शामिल होंगे। जिसे लेकर शासन-प्रशासन के अलावा भाजपा पुख्ता इंतजाम करने में जुटी है। बताया जाता है कि करीब ढाई लाख वर्ग फीट पर बनाए गए डोम वाले भव्य पंडालों में करीब 60 हजार कुर्सियों की बैठक व्यवस्था बनाई जा रही है। जिसमें करीब ढ़ाई सौ पंखे, 200 बड़े-बड़े कूलर लगाएं जा रहें हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रायगढ़ प्रवास को अविस्मरणीय बनाने भाजपा जोर शोर से तैयारी कर रही है। प्रधानमंत्री की आमसभा सभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आमलोगों में बेहद उत्साह है।
पीएम मोदी के कार्यक्रम को एतिहासिक बनाने में जुटे भाजपाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रायगढ़ आगमन को लेकर भाजपा खास तैयारी में जुटी है। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की दृष्टि से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है। भारतीय जनता पार्टी 14 सितंबर के कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का लक्ष्य रखी है। प्रधानमंत्री की आमसभा में रायगढ़ जिले के चार विधानसभा के अलावा बसना, सराईपाली, सारंगढ़ बिलाईगढ़, चंद्रपुर, जैजैपुर, सक्ती, जांजगीर चांपा, अकलतरा, कोरबा, रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग पहुंचेंगे। इस तरह आमसभा में 16 विधानसभा क्षेत्र के एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान का अनुमान लगाया जा रहा है।
सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम 3 हजार बल की होगी तैनाती
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रायगढ़ के एक दिवसीय प्रवास पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को कार्यक्रम प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया भी रायगढ़ आए थे। इसके अलावा भाजपा के आला नेता और पदाधिकारी पूरी गंभीरता से सभी तरह की तैयारी में जुटे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधिकारी के अलावा 3000 बल की तैनाती की गई है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों के अलावा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, अश्विनी वैष्णव और गजेंद्र सिंह शेखावत के भी आने की बात कही जा रही है।
कार्यक्रम में शामिल होने घर-घर जाकर दिया जा रहा निमंत्रण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आमसभा में शामिल होने के लिए जिला भाजपा घर घर जाकर लोगों को निमंत्रण दे रही। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री की आमसभा में शामिल होने के लिए लोगों में बेहद उत्साह है। जिससे लोगों को कार्यक्रम स्थल तक लाने, ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए की गई। विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को बेहद सफल बनाने की तैयारी में है। लोगों को वाहनों की सुविधा उपलब्ध कराने भाजपा ने जहां विशेष इंतजाम किया है। वहीं पुलिस प्रशासन ने वाहनों की पार्किंग के लिए खास व्यवस्था की है। जिससे कार्यक्रम स्थल तक लोगों को पहुंचने में किसी तरह की परेशानी ना हो।
ऐसे समझे पार्किंग व्यवस्था
कार्यक्रम स्थल के समीप बनाये गये पार्किंग 1 एवं 2 व्हीव्हीआईपी तथा पार्किंग नं. 3 शासकीय वाहन एवं पास धारित मीडिया पार्किंग होगी। शेष पार्किंग 4 से 13 तक आमजन के लिये निर्धारित किया गया है।
कार्यक्रम में रामपुर, कोरबा, धरमजयगढ़, लैलुंगा, खरसिया, जांजगीर, सक्ती विधानसभा की ओर से आने वाली वाहनें रायगढ़ के छातामुड़ा चौक से होते हुए सहदेवपदली पटेलपाली होकर कोड़ातराई पहुंचकर हाई स्कूल कोड़ातराई के पीछे स्थित पार्किंग नं. 13 में पार्क होंगी।
बिलाईगढ़, सारंगढ़, चन्द्रपुर, पामगढ़, अकलतरा से आने वाली वाहनें बड़े भंडार, सूपा, चिखली, तेतला होते हुए ग्राम सुर्री के पार्किंग स्थल 9, 10 एवं कोड़ातराई के पार्किंग स्थल 11 एवं 12 पर पार्क होंगे।
बसना, सराईपाली, बरमकेला, सरिया की ओर से आने वाली वाहनें सूरजगढ़, पडिग़ांव, मचिदा, ओड़ेकेरा, पुसौर, तड़ोला, झारमुड़ा होकर ग्राम हुए ग्राम सुर्री एवं कोड़ातराई के पार्किंग स्थल 6, 7 एवं 8 पर पार्क होंगी।
इसी प्रकार सभी तरफ से आने वाली दो पहिया वाहनें कोड़ातराई के भागवत मैदान पार्किंग नं. 05 में पार्क होंगी।
सभी विधानसभा क्षेत्र से आने वाले पार्टी पदाधिकारियों की चार पहिया वाहनें कोड़ातराई कार्यक्रम स्थल पर पुसौर रोड स्थित बिजली विभाग के कालोनी की ओर बनाये गये कोड़ातराई पार्किंग नं.पी 4 में पार्क होंगी।
इन डायवर्सन पॉइंट, प्रतिबंधित मार्ग एवं पार्किंग स्थलों की जानकारी आमजन, वाहन चालकों तथा ट्रांसपोर्टर को दिये जाने हेतु ट्रेफिक पुलिस रायगढ़ द्वारा प्रेस नोट जारी कर निर्धारित किए गए रूट प्लान का पालन कर सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाए रखने में यातायात पुलिस का सहयोग प्रदान करने की अपील किया गया।
व्यवस्थित पार्किंग व मार्ग डायवर्सन के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरूवार 14 सितंबर को रायगढ़ जिले के कोड़ातराई हेलीपैड में शासकीय कार्यक्रम एवं आमसभा कार्यक्रम का आयोजन होना प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने छत्तीसगढ़ के कई जिलों से पार्टी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण सम्मिलित होंगे। प्रधानमंत्री के प्रवास के दौरान सुगम सुरक्षित आवागमन के लिए रायगढ़ पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं सुरक्षित मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था के लिये यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा मार्ग डायवर्सन पॉइंट, मार्ग प्रतिबंधित पॉइंट एवं वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम की तिथि 14 सितंबर को कोड़ातराई जाने वाला मार्ग भारी वाहनों के लिये पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है।
कार्यक्रम तिथि 14 सितंबर को एनएच-53 के अलावा अन्य मार्गों से रायगढ़ में प्रवेश करने वाले सभी भारी वाहन सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक प्रवेश निषेध रहेगा। इसी प्रकार खरसिया से रेंगालपाली मार्ग एवं खरसिया से छातामुड़ा होते हुए सारंगढ़ मार्ग भारी वाहनों के आवागमन के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों के वाहनों के पार्किंग हेतु 13 पार्किंग स्थलों का निर्धारण किया गया है।
सीसीटीवी की निगरानी में होंगे कार्यक्रम में शामिल होने वाले
‘‘माचिस, लाइटर, लेजर जैसे अग्नि सामग्री और चाकू, कैची, कटर, नेल कटर, आलपिन, पेचकस, प्लास जैसे औजार भी रहेंगे प्रतिबंधित’’
14 सितंबर को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन एवं पुलिस पूरी तैयारी पर है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी व्यक्ति सीसीटीवी की निगरानी में हो इसकी व्यवस्था की गई है। साथ ही सभी प्रवेश गेट में पुलिसकर्मी कार्यक्रम में शामिल होने वालों की अच्छी तरह से चेकिंग करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्ति किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटका पान मसाला इत्यादि ले जाना प्रतिबंधित होगा । इसी प्रकार माचिस, लाइटर, लेजर जैसे अग्नि सामग्री और चाकू, कैची, कटर, नेल कटर,आलपिन, पेचकस, प्लास जैसे औजार भी कार्यक्रम स्थल पर ले जाने की मनाही है। रायगढ़ पुलिस द्वारा मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन से अपील किया गया है कि वे ऐसे किसी भी प्रकार की सामग्री लेकर कार्यक्रम स्थल पर ना पहुंचे।
सीएस व डीजीपी ने किया तैयारियों का निरीक्षण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 14 सितम्बर को रायगढ़ के कोड़ातराई में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने मुख्य सचिव अमिताभ जैन व डीजीपी अशोक जुनेजा आज रायगढ़ पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार जिंदल एयर स्ट्रीप, कोड़ातराई आयोजन स्थल, रूट प्लान के साथ अन्य सभी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान प्रशासन व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी साथ रहे। मुख्य सचिव श्री जैन व डीजीपी श्री जुनेजा ने कार्यक्रम स्थल पर मंच व्यवस्था, सुरक्षा, पार्किंग, लोगों के आने-जाने के रूट के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने तैयारियों को लेकर सभी वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने तैयारियों के बारे में जानकारी दी। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आने वाली गाडिय़ों और रूट प्लान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं डीजीपी श्री अशोक जुनेजा ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में फोर्स की तैनाती और अन्य इंतेजामों को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान एडीजीपी प्रदीप गुप्ता, आईजीपी गुप्तवार्ता डॉ.आनंद छाबड़ा, बिलासपुर संभाग आयुक्त के.डी.कुंजाम, आईजीपी बिलासपुर अजय यादव, आईजीपी डॉ.संजीव शुक्ला, डीआईजीपी रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, एसएसपी सदानंद कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कोड़ातराई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए गुजरात से खुली जिप्सी मंगाई गई है। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री कोड़ातराई में दो कार्यक्रम में शामिल होंगे। पहले कार्यक्रम विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास समारोह है। उसके बाद आमसभा होगी। भव्य डोमवाले पंडालों में सभी स्थानों तक आमलोगों के काफी करीब जाने के लिए प्रधानमंत्री खुली जिप्सी की सवारी करेंगे। खास बात यह है कि यह सब पंडालों के भीतर पाथ-वे में होगा। मतलब पंडालों में बैठे लोगों के काफी करीब से प्रधानमंत्री गुजरेंगे। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थकों के लिए बेहद रोमांचक क्षण होगा।