रायगढ़। मानसिक रूप से बीमार एक ग्रामीण ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है। घटना की सूचना पर पुलिस मामले को विवेचना में लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कापू थाना क्षेत्र के ग्राम कमरई निवासी शनिराम राठिया (60 वर्ष) की विगत कुछ दिनों से मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी, जिससे हमेशा खुद से बड़बड़ाते रहता था। ऐसे में गुरुवार को सुबह में उसके घर के सभी सदस्य धान बेचने के लिए मंडी चले गए, जहां से शाम को घर लौटने पर उसे आवाज दिया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिससे उसके कमरे में जाकर देखे तो वह फंासी पर लटका हुआ था। जिससे घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर शुक्रवार को पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
ग्रामीण ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
By
lochan Gupta