सारंगढ़। जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सिद्दकी के द्वारा निर्वाचन आयोग रायपुर को 24 नवंबर को पत्र व्यवहार करते हुए लिखा गया था कि – मतदाताओं की संख्या अधिक होने के कारण टेबलों की संख्या 21 सीयू, तीन टेबल पीबी के लिए वहीं एक टेबल डाक मत पत्रों की गणना हेतु स्वीकृति प्रदान की जाए। जिला उप निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज ने प्रेस को बताया कि – विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 17 सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 43 बिलाईगढ़ दोनों अजा सीट हेतु आयोग द्वारा अतिरिक्त टेबल की व्यवस्था की स्वीकृति प्रदान की गई है। सीयू द्वारा मतगणना हेतु अनुमोदित कुल टेबल की संख्या 21 – 21 की गई है। जिसमें सारंगढ़ विधानसभा मत की गणना 17 राउंड में की जाएगी, वही बिलाईगढ़ विधानसभा के मतो की गणना 18 राउंड में की जाएगी।
प्रेस को बताते हुए जिला उप निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज ने बताया कि – 24 नवंबर 25 नवंबर को भेजे गए निर्वाचन आयोग को पत्र के आधार पर आयोग के द्वारा सीयू एवं डाक मत पत्र द्वारा मतों की गणना हेतु अतिरिक्त टेबल लगाने संबंधी प्रस्ताव पर निर्वाचन आयोग द्वारा सहमति प्रदान कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय नई दिल्ली की ओर से अनुभाग अधिकारी देवेश कुमार के द्वारा मत पत्रों की गणना हेतु मतगणना हाल में अतिरिक्त टेबल लगाने के संबंध में सहमति प्रदान करते हुए यह जानकारी भी दिए कि- जिला निर्वाचन अधिकारी व रिटर्निंग ऑफिसर को आयोग की ओर से उक्त स्वीकृत की सूचना देते हुए यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि – वह इस संबंध में राजनीतिक दलों तथा प्रत्याशियों को भी सूचित कर देंवे।
21-21 टेबलों से होगी मतो की गणना
