रायगढ़। बिजली बिल की अनियमिताओं और भर्राशाही को लेकर आज सामाजिक कार्यकर्ता नरेश कंकरवाल भूख हड़ताल पर बैठेंगे। ज्ञात हो की एक सामान्य परिवार का बिजली बिल 500 700 से लेकर हजार रुपए तक आना चाहिए किंतु किंतु बिजली विभाग 5000 से 10000 और 15000 तक के भी बिल भेज रहा है मानो घर में रोलिंग मिल लगी हो एक सामान्य परिवार इस बिल को पटाने में असमर्थ हैं अत: कंकड़वाल का मानना है की प्रदेश में फर्जी मीटर लगे हुए हैं और जनहित के लिए इन्हीं जिले एवं प्रदेश की जनता की समस्याओं को लेकर जनहित में कल एक दिवसीय भूख हड़ताल में बैठेंगे। यदि शासन प्रशासन ने मीटरों में सुधार नहीं किया तो फिर अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठेंगे।