बरमकेला। ब्लाक के स्थानीय तहसील कार्यालय के पीछे भारत भवन बिल्डिंग में विगत दो महीना से रायगढ़ जिले की विख्यात वी सफलतम समाज सेवी संस्था विजयलक्ष्मी समाज कल्याण समिति के द्वारा युवा स्वरोजगार केंद्र का संचालन किया जा रहा है उक्त केंद्र में वर्तमान में लगभग 30 बालिकाएं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण 15 बालिका सिलाई में तथा इसी तरह कंप्यूटर प्रशिक्षण में भी कई बालिकाएं वह महिलाएं बहुत ही प्रभावी तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं अनुभवी प्रशिक्षित कुशल प्रशिक्षकों के द्वारा उन्हें सैद्धांतिक व प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है न्यूनतम फीस प्रैक्टिकल की पूरी सुविधा प्रशिक्षकों का श्रेष्ठ नॉलेज पढऩे का तरीका तथा सुरक्षित वातावरण प्रमाणित सर्टिफिकेट आदि बालिकाओं व महिलाओं को प्राप्त हो रहा है कंप्यूटर प्रशिक्षण के साथ जॉब प्लेसमेंट की सुविधा भी दी जा रही है इसके साथ सभी कोर्सेज के साथ हितग्राहियों को बीच-बीच में सॉफ्ट स्किल क्लास पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कम्युनिकेशन इंग्लिश वित्तीय जागरूकता आदि क्लासेस भी दी जा रही है ताकि हितग्राही प्रशिक्षण समाप्त होने पर रोजगार अथवा स्वरोजगार के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाए उक्त केंद्र में दिल्ली से प्रशिक्षित ब्यूटीशियन भारती लहरे के द्वारा बहुत ही बेस्ट तरीके से ब्यूटी पार्लर के साथ त्वचा की देखभाल त्वचा के प्रकार बालों की समस्याएं बालों का प्रकार आदि पर विशेष क्लास दिया जा रहा है कंप्यूटर प्रशिक्षण का लता चौहान के द्वारा भी बहुत ही बारीकी से कंप्यूटर का विशेष नॉलेज दिया जा रहा है बरमकेला की प्रभारी रामेश्वरी सिदार के द्वारा आने वाले सभी हितग्राहियों को वह महिला समूहों को विभिन्न आजीविका मूलक प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी दी जाती है तथा उनकी समस्याओं का भी निराकरण करते हुए उन्हें संबंधित कोर्स में प्रवेश दिया जाता है बरमकेला सेंटर की डायरेक्टर श्रीमती माया दत्ता के द्वारा बताया गया कि उपरोक्त केंद्र में जल्द ही महिला समूह के द्वारा परंपरागत व्यंजनों का एक छोटा सा रेस्टोरेंट भी दिया जाएगा ताकि आसपास के सभी ऑफिस वाले इसका लाभ ले सकें तथा महिला समूह को स्वरोजगार प्राप्त हो सके विभिन्न प्रकार के हर्बल कॉस्मेटिक उत्पाद जैसे हर्बल हेयर ऑयल की बहुत अधिक मांग है जो की विभिन्न जड़ी बूटी पांच प्रकार के तेल आदि से मिलकर महिला समूह द्वारा ही बनाया जाता है यह सारे प्रोडक्ट बरमकेला सेंटर में उपलब्ध है बरमकेला सेंटर के स्थानीय ब्रांच प्रभारी व संस्था के सदस्य राम कुमार नायक जी उक्त केंद्र की देखरेख व सेंटर डेवलपमेंट का कार्य बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।