बरमकेला। ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ शासन वित्त मंत्री के जन्मदिवस पर बधाई देने के लिए बरमकेला सरिया अंचल से रायगढ़ कार्यालय पहुंचे। बधाई देने का तांता लगा रहा। ओपी के जन्मदिन के दिन ही स्टेशन समीप नए कार्यालय में प्रवेश के साथ यह आम जनता के लिए लोकार्पित किया गया। नए कार्यालय में बरमकेला सरिया वासी माटी पुत्र ओपी चौधरी को जन्मदिन की बधाई देने उमड़ पड़े। प्रेरणा स्त्रोत यूथ आइकॉन ओपी चौधरी के 42 वें जन्मदिन पर नए विधायक कार्यालय में बधाई देने वालों में मुरारी नायक बार, कैलाश नायक जिला पंचायत सदस्य रायगढ़,स्वप्निल स्वर्णकार अध्यक्ष नगर पंचायत सरिया बृजेश अग्रवाल, हुकुमचंद अग्रवाल, परदेसी प्रधान भाजपा मंडल अध्यक्ष सरिया कैलाश पंडा उपाध्यक्ष जिला भाजपा, ओपी चौधरी को गुलदस्ता भेंट कर माला पहनकर जन्मदिन की बधाई दी।