रायगढ़. एक युवक की विगत तीन-चार दिनों से पेट दर्द की शिकायत थी, लेकिन बेहतर उपचार नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के उर्दना स्थित दीनदयाल कालोनी निवासी नीलांबर यादव पिता रामलाल यादव (43 वर्ष) मोटर मैकेनिक का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। ऐसे में विगत तीन -चार दिन पहले उसके पेट में दर्द शुरू हुआ, जिससे आनंद फार्मेसी में उपचार करा रहा था, यहां तीन दिनों तक लगातार उपचार चला लेकिन उसके तबीयत में सुधार नहीं हुआ, जिससे बुधवार शाम को यहां से घर चला गया। ऐसे में गुरुवार सुबह में फिर उसे असहनीय दर्द होने लगा, जिससे परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कुछ ही देर उपचार हुआ कि उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
मोटर मैकेनिक की संदिग्ध मौत
पीएम रिपोर्ट का इंतजार
