बरमकेला। सेवा सहकारी समिति मर्यादित तौसीर के प्रबंधक राजकुमार पटेल के नाती एवं तोषकुमार नायक के सुपुत्र युगान्त नायक (नानू) का स्वर्गवास दिनांक 18/11/2023 दिन शनिवार को गृह ग्राम मे हो गया है। उनके निधन की खबर मिलते हैं बरमकेला अंचल एवं गांव छिन्दपतेरा में शोक की लहर छा गई। जिनका कार्यक्रम सातदिनीया कर्म – दिनांक 24.11.2023 दिन शुक्रवार निवास स्थान – छिन्दपतेरा मे सम्पन्न होगा। उनके निधन पर अघरिया समाज एवं पत्रकार ,समाजसेवी, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। इस दुखद बेला मे उनके परिजनों सहन शक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।शोकाकुल जनकराम, केदारनाथ, शिवकुमार, तिलकराम, हेमकुमार, उत्तरा कुमार विजय, रामकृष्ण, विश्वम्भर, मदन, विनोद, रवीन्द्र एवं समस्त नायक परिवार।
युगान्त नायक (नानू) के निघन

By
lochan Gupta
