बरमकेला। डॉ. शक्राजीत नायक शासकीय महाविद्यालय बरमकेला के छात्र,छात्राओं ने शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के प्रवीण्य सूची में स्थान बनाया।
विश्वविद्यालय द्वारा घोषित सत्र 2022-23 के प्रवीण्य सूची में बी.ए. में यहां के छात्रा कु. खगेश्वरी निराला ने पूरे विश्वविद्यालय में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। एम.ए. राजनीति विज्ञान चतुर्थ सेमेस्टर में छात्र देवकुमार चौहान ने पूरे विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया,इसी तरह एम. एस -सी. रसायन शास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर में छात्रा कु. जयश्री सेठ और कु. विनीता पटेल ने क्रमश: सातवां और आठवां स्थान प्राप्त किया।सभी छात्र,छात्राओं को प्राचार्य डॉ एस. एल. सोनवाने, प्राध्यापक डॉ सी.एस.पटेल सहित अंचल के जनप्रतिनिधियों, जनभागीदारी के सभी पूर्व पदाधिकारियों ने इस सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि सीमित साधनों ने महाविद्यालय ने बड़ी सफलता अर्जित की है जो छात्रों की मेहनत के साथ साथ महाविद्यालय के प्रध्यापकों की सराहनीय भूमिका से ही सम्भव हो सका है।
डॉ. शक्राजीत नायक शास. महा. बरमकेला के छात्रों ने रचा इतिहास
