रायगढ़। पार्किंग को लेकर हुए विवाद में आनंद फार्मेसी के संचालक डाक्टर गोविंद शर्मा ने अंगीठी रेस्टोरेंट के संचालक शिखर अग्रवाल को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। घटना के रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी डाक्टर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन चौक के समीप नायक बाड़ा क्षेत्र में आनंद फार्मेसी का संचालन किया जा रहा है। बताया जाता है कि यहां प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में मरीज आते-जाते हैं और पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण आसपास के रहवासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और आए दिन पार्किंग को लेकर यहां विवाद की स्थिति निर्मित होती रहती है। इसी क्रम में आज दोपहर एक बजे नायक बाड़ा में निवासरत अंगीठी रेस्टोरेंट के संचालक शिखर अग्रवाल आत्मज विनोद कुमार अग्रवाल से पार्किंग को लेकर डाक्टर गोविंद शर्मा से वाद-विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि डॉ. गोविंद शर्मा ने तैश में आकर अश्लील गाली-गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुए शिखर अग्रवाल से मारपीट करने लगा। इस दौरान प्रत्यक्षदर्शी अंकित नायक, नरेंद्र जुनेजा व राहुल अग्रवाल ने बीच-बचाव किया। जिसके बाद शिखर अग्रवाल ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराई है। प्रारंभिक जांच उपरांत पुलिस ने आरोपी डॉ. गोविंद शर्मा के खिलाफ भादवि की धारा 294,506 व 323 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
आनंद फार्मेसी के संचालक डा. गोविंद शर्मा पर जुर्म दर्ज
अंगीठी रेस्टोरेंट संचालक से मारपीट का मामला
