रायगढ़। दो दिन पहले एक युवक शराब के नशे में अपने घर के सिढ़ी में गिर गया था, जिससे हल्की चोट आने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई, पुलिस मामले को विवेचना में लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के उर्दना स्थित दीनदयाल कालोनी निवासी मनोज सिंह पिता दलबीर सिंह (24 वर्ष) ढिमरापुर स्थित किसी गैरेज में जेसीबी बनाने का काम करता था, इस दौरान विगत मंगलवार को उसने शराब के नशे में घर पहुंचा और अनियंत्रित होकर घर के सिढ़ी पर गिर गया, ऐसे में परिजनों ने देखा तो उसे उठाकर घर के अंदर ले गए, लेकिन कहीं कटने-फुटने का निशान नहीं होने के कारण उसे सुला दिए, लेकिन रात में जब देखे तो उसके सिर में सूजन होने लगा था, जिससे उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां रात भर उपचार के बाद भी उसके सेहत में सुधार नहीं होने पर डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया, जिससे बालाजी मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान गुरुवार को सुबह करीब 8 बजे मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गिरने के कारण उसके सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
संदिग्ध हालत में जेसीबी मिस्त्री की मौत
By
lochan Gupta