रायगढ़। जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम धनागर के 50 से अधिक युवाओं ने सोमवार की सुबह खिलाफ कंपनी प्रबंधन के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। मामले की जानकारी लगते ही कंपनी प्रबंधन के अधिकारियों के अलावा पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारी युवाओं को समझाईश देने का प्रयास किया गया परंतु इसके बावजूद युवा अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
यूं तो ग्राम धनागर जिंदल कंपनी के गोदग्राम में से एक है। जिंदल कंपनी के विस्तार में इस गांव के कई किसानों ने अपनी जमीन दी है। जिसके बाद यहां के युवाओं में कंपनी में रोजगार मिलने की एक उम्मीद जगी थी। चंूकि जमीन लेने से पहले जिंदल प्रबंधन के क्षेत्र के युवाओं को कंपनी में रोजगार देने का वादा भी किया था। इसी बीच सोमवार की सुबह धनागर गांव के करीब 60 बेरोजगार युवाओं में जिंदल कंपनी के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जिंदल कंपनी सीमेंट प्लांट के पास नये प्रोजेक्ट के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते हुए अपना आंदोलन शुरू कर दिया गया है।
गांव के युवाओं के द्वारा किये जा रहे इस धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही कंपनी प्रबंधन के अधिकारी, कोतरा रोड थाने के अलावा अन्य थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारी युवाओं को फिर से आश्वासन देते हुए धरना प्रदर्शन समाप्त करने की बात कही गई परंतु प्रदर्शनकारी युवाओं ने मांग पूरी नही होनें तक आंदोलन जारी रखने की बात कही गई और जिंदल के नये प्रोजेक्ट के सामने टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है।
युवाओं के द्वारा धरना प्रदर्शन करने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश पटेल ने कहा कि धनागर गांव के करीब 700 से 800 एकड जमीन जिंदल कंपनी में गई है। बेरोजगार युवाओं के द्वारा सिर्फ नौकरी पाने के लिये आंदोलन किया जा रहा है। इससे पहले हुए आंदोलन में त्रिपक्षीय वार्ता में एसडीएम के सामने जिंदल प्रबंधन के द्वारा कहा गया था कि एक माह के भीतर गांव के पांच-पांच युवाओं को कंपनी में रोजगार दी जाएगी लेकिन 6 माह से अधिक समय बीते जाने के बाद जिंदल प्रबंधन द्वारा इस ओर कोई पहल नही करने से जब क्षेत्र के युवाओं द्वारा जिंदल कंपनी जाकर इस संबंध में चर्चा की तो उनकी बातों को अनसुना कर दिया जिससे मजबूर होकर आज युवाओं के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
आगे और उग्र आंदोलन करने की तैयारी
इस संबंध में धनागर गांव के युवा ने बताया कि हम बेरोजगार युवा आज जिंदल के वादाखिलाफी को लेकर मजबूरन शासन प्रशासन से अनुमति लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जब तक हमारी मांग पूरी नही हो जाती तब तक हम यहां बैठे रहेंगे और अभी यह आंदोलन का छोटा रूप है आने वाले दिनों में और उग्र आंदोलन किया जाएगा।
गोद ग्राम के युवा रोजगार के लिये मोहताज
गांव के ही एक युवा हेमंत कुमार तिवारी ने बताया कि हमारा गांव धनागर जिंदल के गोद ग्राम में आता है। जिंदल कंपनी द्वारा यहां के युवाओं को रोजगार देने का वादा किया गया था लेकिन अभी तक कंपनी ने अपना वादा पूरा नही किया है और लगातार घुमाया जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में हेमंत तिवारी, दुर्गेश यादव, सुरेन्द्र सागर, देवा पटेल, संजय उरांव, सुरेन्द्र यादव, आशा उरांव, उमा उरांव, अंजलि उरांव के अलावा बड़ी संख्या में युवा जिंदल कंपनी के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
जिंदल कंपनी के खिलाफ युवाओं ने फिर खोला मोर्चा
जिंदल पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, नये प्रोजेक्ट के सामने धनागर के युवा बैठे धरने में
