रायगढ़। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला मौहारी डीपा संकुल केंद्र कांशीचुआं रायगढ़ छत्तीसगढ़ में बड़े ही हर्षोल्लास के मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी महावीर अग्रवाल की गौरवमयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के तैल चित्र पर दीप प्रचलन व पूजा अर्चन के साथ हुई। तत्पश्चात, राष्ट्रीय एकता का प्रतीक भारतीय तिरंगा फहराया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज सेवी महावीर अग्रवाल ने कहा कि, गणतंत्र दिवस न केवल हमारे अधिकारों को सुनिश्चित करता है बल्कि,एक नागरिक के रूप में हमे अपने देश के प्रति हमारे कर्तव्य के प्रति तटस्थ रहें उन्होंने कहा कि, गणतंत्र दिवस हमें याद दिलाता है कि,स्वतंत्रता केवल एक उपहार नहीं बल्कि अनगिनत वीरों के त्याग का परिणाम है, जिन्होंने हमें स्वतंत्रता व समानता से जीने का अवसर प्रदान किया। प्रधान पाठक राजेंद्र चौरसिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि, हमारे देश असली ताकत उसकी सेना उसकी सीमाएं उसके संसाधन ही नहीं, देश की असली ताकत उसके लोग हैं, जो एकता प्रेम और भाईचारे के साथ इस देश को आगे बढ़ाते हैं। आज के दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि, हम ईमानदारी अनुशासन और निश्चय के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे।
अपने देश को स्वच्छ शिक्षित व सुरक्षित रखते हुए प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रखने में अपना योगदान देंगे। वहीं कार्यक्रम में समाजसेवी महावीर अग्रवाल ने संस्था के नौनिहालों को शूज व कॉपी, पेंसिल, रबर व अन्य स्कूल सामाग्री वितरित किए और उनके स्वर्णिम भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। वहीं स्कूली बच्चों ने देशभक्ति कविता पाठ किए। इसके पश्चात होनहार बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए। अतिथियों ने नगद देकर पुरस्कृत किया। संस्था में संपन्न हुए गणतंत्र दिवस समारोह मे समाजसेवी महावीर अग्रवाल,जसवीर सलूजा प्रधान पाठक राजेंद्र चौरसिया श्रीमती सुरेखा पटेल लोकनाथ राठिया शिक्षा समिति के अध्यक्ष राम सुदन यादव, सदस्य राजकुमारी महंत हीरामती यादव दुर्गाबाई आदि की उपस्थिति रही।
हमारे अधिकारों को सुनिश्चित करता है गणतंत्र – भाई महावीर
प्राथमिक शाला मौहारीडीपा में हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस, मुख्य अतिथि समाजसेवी महावीर अग्रवाल ने फहराया तिरंगा



