रायगढ़। शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब रायगढ़ सिटी के सदस्यगण जनहित कार्यक्रम के अन्तर्गत विगत कई वर्षों से सेवा-भाव के साथ शिविर का आयोजन करते हैं। इसी नेक पहल को प्रमुखता देते सदस्यों ने आज 24 जनवरी को मानवीय सेवा का परिचय देते हुए नवागाँव (शिव शक्ति स्टील के समीप)सुबह 10 बजे क्लब अध्यक्ष रामनिवास मोड़ा, सचिव अरुण गोयल, कोषाध्यक्ष हर्ष अग्रवाल व कार्यक्रम संयोजक संजय रतेरिया के विशेष मार्गदर्शन में स्कूली बच्चों के लिए उपहार कार्यक्रम का आयोजन किया।
बच्चे हुए प्रफुल्लित- क्लब के सदस्यों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनको शर्ट, पैंट, स्कर्ट, ट्यूनिक लेखन सामग्री तथा चिप्स, बिस्किट एवं चॉकलेट आदि का वितरण किया। जिससे सभी बच्चे अत्यंत ही प्रसन्नचित हुए। लोगों ने क्लब के इस नेक पहल की सराहना की। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
लॉयंस क्लब ऑफ रायगढ़ सिटी ने स्कूली बच्चों को दिया उपहार



