रायगढ़। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के 48 वार्डों में भाजपा-कांग्रेस महापौर व पार्षद पदों के प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। भाजपा के जिला चयन समिति ने प्रत्याशियों के नामों का पैनल बनाकर संभागीय समिति को भेजा और संभागीय समिति में पूरे दिन प्रत्याशियों को लेकर मंथन चला। देर शाम तक 37 पार्षद प्रत्याशियों के नाम पर आम सहमति बना ली गई है। वहीं 11 नामों पर देर रात चर्चा होनी है।
जिन 37 नामों पर आम सहमति बनी है उनमें संभावित रूप से वार्ड क्रमांक-1 से डिग्रीलाल साहू, वार्ड क्रमांक-2 से नेहा देवांगन, वार्ड क्रमांक-5 से सुमित्रा खोल्लु सारथी, वार्ड क्रमांक-6 से रोशनी बाई, वार्ड क्रमांक-9 से अमित शर्मा, वार्ड क्रमांक-11 से अनु सारथी, वार्ड क्रमांक- 14 से दीपमाला देवांगन, वार्ड क्रमांक-15 से अंशु टुटेजा, वार्ड क्रमांक-18 से पूनम दिवेश सोलंकी, वार्ड क्रमांक-20 से हरि शर्राफ, वार्ड क्रमांक-21 से अजय शर्मा, वार्ड क्रमांक-22 से सरिता केशव जायसवाल, वार्ड क्रमांक- 23 से पंकज कंकरवाल, वार्ड क्रमांक- 24 से त्रिवेणी डहरे, वार्ड क्रमांक-25 से श्रीमती श्वेता क्षत्रिय, वार्ड क्रमांक-26 श्रीमती सविता राजेंद्र ठाकुर, वार्ड क्रमांक-27 से आशीष ताम्रकार, वार्ड क्रमांक-28 से कौशलेश मिश्रा, वार्ड क्रमांक-29 से जानकी भारद्धाज, वार्ड क्रमांक-30 से मुक्तिनाथ बबुआ, वार्ड क्रमांक-31 से श्रीमती त्रिनिशा चौहान, वार्ड क्रमांक- 34 से यादराम साहू, वार्ड क्रमांक- 36 से विजय चौहान, वार्ड क्रमांक-40 से शोभा अरुण देवांगन, वार्ड क्रमांक-41 से आशा खडिय़ा, वार्ड क्रमांक-42 से रामाधार साहू, वार्ड क्रमांक-43 विष्णु चरण, वार्ड क्रमांक-44 मोनिका पटेल, वार्ड क्रमांक-45 से नारायण पटेल, वार्ड क्रमांक-47 से संतोषी परजा व वार्ड क्रमांक-48 से महेश शुक्ला शामिल हैं। हालांकि इन नामों पर अधिकारिक रूप से मोहर नहीं लगी है, लेकिन पूरी संभावना है कि इन नामों पर अंतिम मोहर लग सकती है।
इन वार्डों में फंसा पेंच
वार्ड क्रमांक-3 में ईशकृपा तिर्की व प्रदीप खलखो, वार्ड क्रमांक-4 सुरेंद्र कुमार बघेल व मनोहर राम कौशिक, वार्ड क्रमांक-7 भुनेश्वर साहू व सुजीत कुमार यादव, वार्ड क्रमांक-8 लक्ष्मी वैष्णव व सुधा वैष्णव, वार्ड क्रमांक-10 नब्बु खान व चिंटू साबरी, वार्ड क्रमांक- 12 अनिल यादव व नरेंद्र ठेठवार, वार्ड क्रमांक- 13 सूरज शर्मा, वार्ड क्रमांक-17 अयुब अली, वार्ड क्रमांक-19 सुरेश गोयल व अनुप रतेरिया, वार्ड क्रमांक- 22 सरिता केशव जायसवाल व गिरजा देवांगन, वार्ड क्रमांक-32 नरेश कुमार पटेल, जितेंद्र निषाद व बंटी सिंह, वार्ड क्रमांक-33अनिता सारथी व सूरज कुमार मुरी, वार्ड क्रमांक-35 मालती सिंह व शोभा आचार्य, वार्ड क्रमांक-37 नवधा परदेशी मिरी, वार्ड क्रमांक-38 कुंदन देहरी व गुरुचरण भट्ट, वार्ड क्रमांक- 39 संगीता मुक्कू यादव व पूर्णिमा दास है। इन वार्डों में पेंच फंसा हुआ है। देर रात संभागीय समिति की बैठक में इन वार्डों के प्रत्याशियों पर भी आम सहमति बनने की संभावना है। जिसकी घोषणा संभवत: कल विधिवत रूप से की जाएगी।
भाजपा के 18 पार्षद प्रत्याशियों में फंसा पेंच
कौशलेष, आशीष, पंकज, पूनम, डिग्री, मुक्तिनाथ, अमित सहित 32 की टिकट लगभग तय
