रायगढ़। जिले में एक युवक नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर घर से भगा ले गया। इसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर उसे रखा हुआ था। पुलिस ने मामले की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, 1 दिसंबर 2025 को 16 वर्षीय बालिका की मां ने थाना कोतरारोड में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी 19-20 नवंबर को दीदी के घर से बिना बताए कहीं चली गई है। परिजनों को आशंका थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बालिका को बहला-फुसलाकर भगा लिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस संदेही की लगातार पतासाजी कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि नाबालिग और युवक ढिमरापुर चौक स्थित दिनदयाल कॉलोनी में हैं। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और आरोपी नरेश तिग्गा 26 साल निवासी कृष्णापुर को हिरासत में लेकर पुलिस ने बालिका को उसके पास से बरामद किया। बालिका से पूछताछ करने पर उसने बताया कि आरोपी नरेश तिग्गा से उसका प्रेम संबंध था। आरोपी उसे शादी का झांसा देता था और 20 नवबंर की शाम दीदी के घर से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। आरोपी ने उसे दीनदयाल कॉलोनी स्थित किराए के मकान में रखा। इस दौरान लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। ऐसे में पुलिस मामले में आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट की धाराएं जोडक़र गिरफ्तार और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।



