रायगढ़। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 20 जनवरी से 5 फरवरी तक ऑटो एक्सपो आयोजन की जानकारी देते हुए विधायक रायगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा प्रदेश भर के सभी जिलों के व्यवसायी इस आयोजन में शामिल होंगे। इस आयोजन के लाभ बताते हुए उन्होंने कहा इस आयोजन एक माध्यम से वाहनों की खरीदी बिक्री में टैक्स में छूट दी जाएगी ताकि उपभोक्ताओं को सीधा लाभ दिया जा सके। इसके पहले भी उपभोक्ताओं को मिले सीधे लाभ की जानकारी देते हुए ओपी चौधरी ने कहा मोदी सरकार ने आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर 12 लाख कर दी वही जीएसटी का लाभ देने के लिए 28 प्रतिशत टैक्स स्लैब खत्म कर उन्हें 18 प्रतिशत शामिल किया गया वही 18त्न टैक्स स्लैब वाली वस्तुओं को 12 प्रतिशत के दायरे में लाया गया वही दैनिक उपयोग में आने वाली बहुत सी वस्तुओं को कर मुक्त कर दिया गया।जीएसटी के कमी का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिला। आयोजन के लिए प्रदेश भर के ऑटो डीलर से जुड़े साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए छत्तीसगढ़ की जनता जनार्दन को हार्दिक बधाई दी है। इस आयोजन में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देते हुए कहा आयोजन के दौरान वाहनों के कागज लेकर अपने अपने जिले में मौजूद आरटीओ कार्यालय में सत्यापन कर वाहनों की डिलीवरी ली जा सकेगी।



