खरसिया। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माताश्री श्रीमती हीराबेन मोदीजी की पुण्य स्मृति में ग्राम खम्हार में श्रीशिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में खरसिया की छाया विधायक महेश साहू ने बताया कि आयोजक मन्नूलाल राठिया और साथियों सहित रायपुर पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी से श्री शिव महापुराण कथा में आने सादर निवेदन किया गया था जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने 16 जनवरी सुबह 11 बजे श्री शिव महापुराण कथा में आने की स्वीकृति प्रदान की गई है। माननीय मुख्यमंत्री जी की स्वीकृति के पश्चात संपूर्ण खरसिया विधानसभा क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। माननीय मुख्यमंत्री जी स्वयं भी भगवान शिव के अनन्य भक्त हैं। बताते चलें कि ग्राम कुनकुनी के निवासी मुन्नूलाल राठिया द्वारा समय समय पर धार्मिक और सामाजिक आयोजन किए जाते हैं।
उनके द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी की पुज्य माताश्री श्रीमती हीराबेन मोदी जी की स्मृति में श्रद्धांजलि स्वरूप श्री शिवमहापुराण का आयोजन 9 जनवरी से 16 जनवरी तक ग्राम खम्हार में किया जा रहा है जिसके कथावाचक अंतर्राष्ट्रीय बाल कथा व्यास श्री कृष्ण दुबे महाराज जी द्वारा शिव महापुराण की दिव्य कथाओं का भावपूर्ण एवं सारगर्भित वाचन किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुजन भाव-विभोर हो रहे हैं।
श्री शिव महापुराण कथा खम्हार में 16 को आएंगे मुख्यमंत्री – महेश साहू
मोदीजी की माताश्री हीराबेन की पुण्य स्मृति में की जा रही है श्री शिव महापुराण कथा



