रायपुर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले में वरिष्ठ नागरिकों और राशन कार्डधारी परिवारों का पंजीयन लगातार जारी है। योजना के तहत 70 साल और उससे अधिक आयु के सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों का वय वंदना कार्ड बनाया जा रहा है। जिससे उन्हें हर साल 5 लाख तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आधार कार्डधारी वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते हैं। वय वंदना कार्ड के माध्यम से लिस्टेड शासकीय और निजी अस्पतालों में गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क इलाज संभव होगा। जिससे बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी।
इसके साथ ही जिन परिवारों के पास राशन कार्ड है और जिनका नाम उसमें दर्ज है। उनके सभी पात्र सदस्यों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जा रहे हैं। आयुष्मान कार्ड के जरिए लाभार्थी परिवार योजना से जुड़े अस्पतालों में मुफ्त उपचार की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। नए आयुष्मान कार्ड के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या चॉइस सेंटर में जाकर पंजीयन करवा सकते हैं।
अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोडऩे के लिए शहरी क्षेत्रों में सोसाइटी और कॉलोनी स्तर पर विशेष पंजीयन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इच्छुक नागरिक शिविर आयोजन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 0771-4045849 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है। यह पात्रता रखने वाले लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई कर सकेंगे। आयुष्मान योजना के लिए पात्रता जांचने के लिए 14555 पर काल किया जा सकता है। इसके अलावा आप श्चद्वद्भड्ड4.द्दश1.द्बठ्ठ साइट के जरिए भी अपनी पात्रता चेक हो सकती है।
इस योजना में सभी बीमारियां कवर होती हैं
योजना में पुरानी बीमारियां भी कवर होती हैं। किसी बीमारी में अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद के खर्च इसमें कवर होते हैं। ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च इसमें कवर होता है। सभी मेडिकल जांच, ऑपरेशन, इलाज जैसी चीजें इसमें शामिल हैं। इस योजना के तहत अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोग अपना इलाज करा चुके हैं।
70 साल के वरिष्ठ-नागरिकों को 5 लाख का मुफ्त इलाज
आयुष्मान भारत योजना में पंजीयन जारी



