रायगढ़। शहर के छत्तीसगढ़ पटवा नामदेव समाज के सभी सदस्यगण हर वर्ष भारत के महान संत शिरोमणी नामदेव की जयंती को बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाते आ रहे हैं। इस बार भी सदस्यों ने विगत चार जनवरी को संत शिरोमणि नामदेव की विशाल शोभायात्रा के साथ नव वर्ष मिलन समारोह 2026 का यादगार आयोजन शहर के बालमंदिर में किया।
पटवा नामदेव समाज कल्याण समिति रायगढ़ द्वारा आयोजित संत शिरोमणी नामदेव जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन वित्त मंत्री रायगढ़ जनप्रिय विधायक ओपी चौधरी ने भगवान संत शिरोमणी नामदेव की पूजा अर्चना कर किया। इसके पश्चात परिसर वि_ल देव और जय नामदेव के जयकारे से गुंजायमान हो गया। पूजा अर्चना के पश्चात छत्तीसगढ़ पटवा-नामदेव समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रवेश पटवा, प्रांतीय सचिव राघवेंद्र नामदेव और प्रांतीय कोषाध्यक्ष सौरभ पाटकर व महिला समिति के सदस्यों ने मंचासीन वित्त मंत्री ओपी चौधरी, विशिष्ट अतिथि महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्री लाल साहू का गुलदस्ते से आत्मीय स्वागत किया। वहीं उन्होंने अपने सारगर्भित उद्बोधन में समाज के सभी लोगों को संत नामदेव जयंती की शुभकामनाएं दी व नामदेव समाज को भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की। जिससे करतल ध्वनि से सदन गुंजायमान हो गया और नामदेव समाज के वरिष्ठजनों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रति हृदय से धन्यवाद प्रकट किए।
संत शिरोमणी नामदेव जयंती व नव वर्ष मिलन समारोह के भव्य आयोजन के अंतर्गत सुबह दस बजे विशेष पूजा अर्चना हुई। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक महिलाओं और बच्चों के लिए विविध कार्यकम का आयोजन हुआ जिसमें समाज के होनहार बच्चों ने अपनी प्रतिभा से उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी तरह 10वीं एवं 12वीं के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया गया व सामाजिक परिचर्चा में नामदेव समाज के सभी लोग शामिल हुए।
शाम को निकली भव्य शोभायात्रा
जयंती विविध कार्यक्रम के अन्तर्गत शाम चार बजे बाल मंदिर से भव्य बाजे – गाजे, आतिशबाजी व जीवंत झांकी, भजन गीत के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी। जो पूरे शहर का परिभ्रमण करते हुए पुन: बालमंदिर पहुंची जहां संत शिरोमणी नामदेव की पुन: पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात समाज के वरिष्ठजनों ने अपने – अपने विचार सांझा किए और उपस्थित सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
इनका रहा योगदान
संत शिरोमणी नामदेव जयंती व नव वर्ष मिलन समारोह 2026 के आयोजन को सफल बनाने में प्रवेश पटवा -प्रांतीय अध्यक्ष, राघवेंद्र नामदेव-प्रांतीय महा सचिव, सौरभ पाटकर-प्रांतीय कोषाध्यक्ष संदीप कुमार नामदेव-प्रांतीय सह सचिव, गोपाल नामदेव-प्रांतीय उपाध्यक्ष, घनश्याम पटवा-जिलाध्यक्ष, सूरज नामदेव-जिला सचिव, नवल नामदेव-नगर अध्यक्ष, प्रभात पटवा- नगर सचिव, सुनील नामदेव-जिला मीडिया प्रभारी, माँ मंगला महिला समिति सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। वहीं संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन शानदार ढंग से पुष्पलता नामदेव ने किया। इनकी खूबसूरत संचालन अभिव्यक्ति से वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी अत्यधिक खुश हुए ।
नामदेव जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा
वित्त मंत्री ओ.पी चौधरी हुए कार्यक्रम में शामिल



