रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के सभी सदस्यों ने विगत 4 जनवरी को रायगढ़ रोटरी क्लब संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी के विशेष मार्गदर्शन में कार्यक्रम अध्यक्ष पूरन पटेल, अध्यक्ष मनीष जायसवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष व सचिव नयन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में डिवाईन लाईफ स्कूल झलमला में वृहद स्वास्थ शिविर का आयोजन सुबह 11 से शाम चार बजे तक किया।
वित्त मंत्री चौधरी ने किया शुभारंभ
क्लब सचिव व कार्यक्रम अध्यक्ष नयन अग्रवाल ने बताया कि क्लब के वृहद नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन वित्त मंत्री एवं रायगढ़ जनप्रिय विधायक ओपी चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। वहीं इस अवसर पर क्लब सदस्यों ने मुख्य अतिथि वित्त मंत्री ओपी चौधरी, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता विकास केडिया, पूर्व सभापति सुरेश गोयल एवं बजरंग अग्रवाल पीआरए ग्रुप का गुलदस्ते से आत्मीय सम्मान किया। सम्मान के पश्चात
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि रोटरी ग्रेटर हमेशा समाज की सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं और समाज सेवा के प्रति इनकी कार्यशैली अग्रणी है। कई कार्यक्रम में मुझे भी शामिल होने का सुअवसर मिला और खुशी भी हुई। इस नेक सामाजिक कार्य के लिए क्लब के सभी सदस्यों को बेहद बधाई और शुभकामनाएं। वहीं उन्होंने स्कूल भवन निर्माण के लिए स्कूल प्रबंधन को 15 लाख राशि सहयोग देने की घोषणा की। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता विकास केडिया ने भी वृहद स्वास्थ शिविर आयोजन के लिए क्लब के सभी सदस्यों को बधाई दी। इसी तरह विशिष्ट अतिथि पूर्व सभापति सुरेश गोयल व बजरंग अग्रवाल पीए ने भी अपने सारगर्भित उद्बोधन से कहा कि क्लब के इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर नेक सेवा कार्य की जितनी सराहना की जाए कम है।
नामचीन चिकित्सकों ने की जाँच
उन्होंने बताया कि नि:शुल्क भव्य स्वास्थ्य शिविर आयोजन में जाँच एवं उपचार हेतु विशेषज्ञ चिकित्सकगण टीम से डॉ. केदारनाथ पटेल शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. अहर्निश अग्रवाल हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. गणेश पटेल श्वांस रोग विशेषज्ञ, डॉ. दिनेश पटेल नाक, कान, गला रोग,डॉ. शिव नायक नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. सलोनी अग्रवाल नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र पटेल कैंसर रोग विशेषज्ञ एमडी रेडियो केंसर बालको मेडिकल सेंटर, रायपुर डॉ. मालती कुमारी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. संगीता पाण्डेय स्त्री रोग विशेषज्ञ, विशेषज्ञ डॉ. अजीत पटेल यूरो सर्जन, डॉ. प्रकाश चेतवानी एम.डी. मेडिसिन, डॉ. स्नेहा चेतवानी दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वीटी चौबे फीजियोथेरेपिस्ट, डॉ. रश्मि पटेल रेसिडेंट डॉक्टर डॉ. फाल्गुनी पटेल रेसिडेंट डॉक्टर शिविर में अपना बहुमूल्य योगदान दिए।
50 लोगों ने कराई कैंसर की जाँच
इस नि:शुल्क शिविर की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि पहली बार स्थानीय लोगों को विशेष स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्देश्य से कैंसर जांच डॉ. राजेन्द्र पटेल कैंसर रोग विशेषज्ञ एमडी रेडियो केंसर बालको मेडिकल सेंटर, रायपुर के द्वारा की गई। ताकि समय पूर्व समाज के लोग इस गंभीर बीमारी से बच सकें। और इस शिविर का लाभ लोग अधिक से अधिक संख्या में लेकर अपने जीवन की रक्षा कर कैंसर जैसी जघन्य बीमारी से बच जाएँ। वहीं इस जाँच शिविर में लोगों ने स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता को महत्व देते हुए पचास लोगों ने कैंसर की जाँच कराई।
1200 मरीज हुए लाभान्वित
उन्होंने बताया कि इस नि:शुल्क शिविर में दूर-दराज क्षेत्र से लगभग 1200 विभिन्न प्रकार की शारीरिक समस्याओं से ग्रसित व्यक्ति पहुँचे। जिनका चिकित्सक विशेषज्ञों ने जांच उपचार कर परामर्श दिए साथ ही 150 चश्में, 50 कान की मशीन, 40 स्टीक छड़ी लोगों को दी गई। इसी तरह उनको जरुरत अनुरुप नि:शुल्क दवाईयां भी दी गई व खून जांच, शूगर जांच की गई। वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी के कर कमलों से रोटरी ग्रेटर क्लब की व्हील चेयर नंदेली की ललिता यादव को प्रदान की गई।
लोगों ने शिविर की बेहद सराहना
डिवाईन लाईफ स्कूल झलमला में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर द्वारा आयोजित एक दिवसीय नि:शुल्क वृहद स्वास्थ शिविर की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि इस शिविर में शारीरिक समस्या से ग्रसित लगभग 1200 लोगों ने भाग लिया और चिकित्सक विशेषज्ञों से अपनी जाँच, उपचार और परामर्श लेकर स्वास्थ्यगत दृष्टि से लाभान्वित हुए। वहीं शिविर में आए हुए लोगों ने स्वास्थ्य शिविर की शानदार व्यवस्था से अत्यधिक खुश होकर क्लब के सभी सदस्यों को हृदय से शुभकामनाएँ देते हुए इस नेक सामाजिक अभिनव पहल के प्रति अपना आभार जताया।
इनका रहा योगदान
मानवीय सेवा के उत्कृष्ट कार्य एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन को भव्यता देने में रायगढ़ क्लब संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी, अध्यक्ष रोटेरियन मनीष जायसवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष एवं सचिव रोटेरियन नयन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रोटेरियन मनीष अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष रोटेरियन पूरन पटेल आयोजक संजीवनी नर्सिंग होम टीम, प्रायोजक डिवाईन लाईफ स्कूल झलमला प्रिसिंपल पूर्णिमा देवांगन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सम्मानित मोनिका इजारदार, सूरज जायसवाल, सुबोध खीरवाल, मनोज श्रीवास्तव, साहेब सिंह, नीरज गुप्ता अजय सोंथालिया, मनोज बेरीवाल, संजय अग्रवाल संदीप अग्रवाल सहित क्लब व टीम के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
सामाजिक सेवा कार्य में रोटरी ग्रेटर की कार्यशैली अग्रणी : ओपी चौधरी
डिवाईन लाईफ स्कूल झलमला में नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन



